Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़tiger killed girl Corbett Park Amangarh range marriage function turned mourning

बाघ की वजह से निकाह की खुशियां मातम में बदली, कार्बेट पार्क से सटे अमानगढ़ रेंज में हमले में युवती की मौत

बताया जा रहा है कि युवती का 25 जनवरी को निकाह होना तय था। घटना से घर में निकाह की खुशियां मातम में बदल गईं। सोमवार को हुई यह घटना कॉर्बेट पार्क और तराई पश्चिम वन प्रभाग के पास की घटना है।

बाघ की वजह से निकाह की खुशियां मातम में बदली, कार्बेट पार्क से सटे अमानगढ़ रेंज में हमले में युवती की मौत
Himanshu Kumar Lall रामनगर, हिन्दुस्तान  , Wed, 17 Jan 2024 11:20 AM
हमें फॉलो करें

कॉर्बेट पार्क से सटे अमानगढ़ रेंज में सोमवार को मवेशियों के लिए चारा लेने गई युवती पर बाघ ने हमला कर दिया। परिजन उसे बिजनौर जिले में शेरकोट कस्बे के एक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती का 25 जनवरी को निकाह होना तय था। घटना से घर में निकाह की खुशियां मातम में बदल गईं।

सोमवार को हुई यह घटना कॉर्बेट पार्क और तराई पश्चिम वन प्रभाग से सटे यूपी के अमानगढ़ वन रेंज की है। यहां झूलोखत्ता निवासी गुर्जर समुदाय के मासूम अली उर्फ निक्का अपनी बेटी दिलबीवी (20 वर्ष) के साथ कंपार्टमेंट 50 में मवेशियों के लिए चारा लेने गए थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे बाघ ने दिलबीवी पर हमला कर दिया।

साथ में चारा काट रहे मासूम अली बेटी को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गए। काफी देर संघर्ष के बाद उन्होंने बेटी को किसी तरह से बाघ के चंगुल से छुड़ा लिया। युवती को गंभीर घायल कर भाग निकला। बाद में लोगों की मदद से मासूम अली बेटी को शेरकोट कस्बे के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया। 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें