उत्तराखंड: 03 कौशल विकास कॉलेज खुलेंगे
बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार एवं विभिन्न कंपनियों में रोजगार हासिल करने प्रशिक्षित करने के लिए उत्तराखंड में तीन कौशल विकास कॉलेज खोले जाएंगे। देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिले में हंस फाउंडेशन के...

Himanshuलाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनFri, 22 Feb 2019 05:14 PM
ऐप पर पढ़ें
बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार एवं विभिन्न कंपनियों में रोजगार हासिल करने प्रशिक्षित करने के लिए उत्तराखंड में तीन कौशल विकास कॉलेज खोले जाएंगे। देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिले में हंस फाउंडेशन के सहयोग से ये कॉलेज खोले जाएंगे। सेवायोजन कार्यालय में आईसीआईसीआई फाउंडेशन की एकेडमी फॉर स्किल्स के केंद्र के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्राकृतिक स्त्रोतों पर अधारित प्रशिक्षण युवाओं को देने का प्रयास कर रही है। पहाड़ी इलाकों में ऊर्जा की खेती, पिरूल से बिजली बनाने, ग्रोथ सेंटर स्थापित किये जा रहे हैं। इससे उत्तराखंड में रोजगार जनरेट होगा।