हाथी के दांत की तस्करी करने में तीन गिरफ्तार, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
दोनों तस्करों से सख्ती से पूछताछ में एक अन्य साथी तस्कर जितेंद्र सैनी पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम नौरंगाबाद श्यामपुर को देर रात्रि कड़ी मशक्त के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। तीन तस्कर गिरफ्तार हुए।
हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र से भारी मात्रा में हाथी दांत के साथ तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार किए है। वाइल्ड लाइफ एसटीएफ उत्तराखंड और तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर और थाना श्यामपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में करीब 14 किलो के दो हाथी दांत बरामद हुए है।
दो तस्कर यूपी के बिजनौर जिले से है। जबकि एक थाना श्यामपुर क्षेत्र से संलिप्त है। सीओ एसटीएफ आरबी चमोला ने बताया कि संयुक्त ऑप्रेशन में हरिद्वार क्षेत्र से 02 अन्तर्राज्यीय वन्यजीव तस्कर गौतम सिंह पुत्र सुखदेव सिंह और चन्दन सिंह पुत्र रामकुंवर निवासीगण कामगारपुर, थाना मण्डावली जिला बिजनौर, यूपी को गिरफ्तार किया गया।
जिनके पास से एक हाथी दांत जिसका वजन करीब 07 किलो बरामद किया। दोनों तस्करों से सख्ती से पूछताछ में एक अन्य साथी तस्कर जितेंद्र सैनी पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम नौरंगाबाद श्यामपुर को देर रात्रि कड़ी मशक्त के बाद गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से हाथी का दूसरा दांत भी बरामद किया गया। सीओ एसटीएफ ने बताया कि पिछले लम्बे समय से गिरफ्तार तस्कर वन्यजीव अंगो की तस्करी में लिप्त है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।