ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तराखंडलूट की झूठी सूचना देकर 4 दोस्तों का यह था प्लान, 10 हजार का रुड़की पुलिस ने किया चालान

लूट की झूठी सूचना देकर 4 दोस्तों का यह था प्लान, 10 हजार का रुड़की पुलिस ने किया चालान

कंट्रोल रूम को लूट की झूठी सूचना देना चार दोस्तों को भारी पड़ गया। सिडकुल पुलिस ने एक युवक का दस हजार तो तीन का ढाई-ढाई सौ रुपये का चालान किया है। पुलिस ने युवकों पर सख्ती भी की है।

लूट की झूठी सूचना देकर 4 दोस्तों का यह था प्लान, 10 हजार का रुड़की पुलिस ने किया चालान
Himanshu Kumar Lallबहादराबाद। संवाददाताWed, 01 Feb 2023 05:58 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कंट्रोल रूम को लूट की झूठी सूचना देना चार दोस्तों को भारी पड़ गया। सिडकुल पुलिस ने एक युवक का दस हजार तो तीन का ढाई-ढाई सौ रुपये का चालान किया है। मंगलवार रात कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सिडकुल क्षेत्र में एक युवक से कई लोगों ने लूटपाट कर ली।

लूट की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जगह-जगह बेरिकेडिंग कर आरोपियों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। जब पुलिस सूचना देने वाले के पास पहुंची तो वह इधर-उधर की बात में पुलिस को उलझाने लगा। पुलिस ने आरोपी युवक से सख्ताई से पूछताछ की तो युवक ने लूट की झूठी सूचना देना कबूल कर लिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि राहुल पुत्र महेंद्र सिंह निवासी शिव विहार करावल नगर थाना करावल दिल्ली का दस हजार रुपये का चालान किया है। जबकि उसके साथी विनय पुत्र टीटू निवासी दिल्ली, इनायतुल्लाह पुत्र फरीद निवासी रावली महदूद और इसरार पुत्र जमील अहमद निवासी सुभाष नगर के खिलाफ झूठी लूट की सूचना देने के प्रकरण में चालान की कार्रवाई की गई है।