ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडथाईलैंड का दल उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों का करेगा दौरा,दक्षिण पूर्वी एशिया के लोगों को आने को करेंगे प्रेरित

थाईलैंड का दल उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों का करेगा दौरा,दक्षिण पूर्वी एशिया के लोगों को आने को करेंगे प्रेरित

राज्य के पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए  थाईलैंड के टूर ऑपरेटर्स मीडिया कर्मियों का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को देहरादून पहुंचा। भ्रमण दल 21 से 30 अक्टूबर तक राज्य के पर्यटन स्थलों का...

थाईलैंड का दल उत्तराखंड के  पर्यटन स्थलों का करेगा दौरा,दक्षिण पूर्वी एशिया के लोगों को आने को करेंगे प्रेरित
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनMon, 22 Oct 2018 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य के पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए  थाईलैंड के टूर ऑपरेटर्स मीडिया कर्मियों का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रविवार को देहरादून पहुंचा। भ्रमण दल 21 से 30 अक्टूबर तक राज्य के पर्यटन स्थलों का दौरा करेगा। मसूरी, टिहरी, ऋषिकेश, रामनगर, नैनीताल, हरिद्वार समेत कई स्थलों को देखेंगे।  जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर थाईलैंड के चार सदस्यीय दल का पर्यटन विभाग के अफसरों ने स्वागत किया। टूर ऑपरेटर सूनटॉर्न पीरोमसॉर्थकून ने कहा कि वे उत्तराखंड में दक्षिण पूर्वी एशिया के लोगों को आने को प्रेरित करेंगे। मीडिया से जुड़े पोलकृत थोम्या ने कहा कि थाईलैंड में उत्तराखंड की खूबरसूरती का प्रचार किया जाएगा। भ्रमण दल में नवी डांगविचाई, जतुपोर्न किरिएट भी शामिल रहे। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि दोनों देशों के बीच इस प्रकार के भ्रमण टूर से दोनों देशों की संस्कृतियों का आदान प्रदान होगा। इससे दोनों देशों को कई तरह के फायदे होंगे। आपसी तालमेल और संबंध प्रगाढ़ होंगे। कहा कि इस तरह के भ्रमण कार्यक्रमों से पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। इस भ्रमण से राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार होगा। लोक संस्कृति, पर्यटन गतिविधियों की जानकारी बढ़ेगी।  

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें