ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडस्मार्ट राशन कार्ड बनाने के जल्द होंगे टेंडर

स्मार्ट राशन कार्ड बनाने के जल्द होंगे टेंडर

जिला पूर्ति विभाग ने स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक सप्ताह के भीतर टेंडर जारी किए जाने हैं। प्रथम चरण में करीब दस हजार राशन कार्ड का नवीनीकरण कर स्मार्ट बनाए जाएंगे। इसके बाद अन्य...

स्मार्ट राशन कार्ड बनाने के जल्द होंगे टेंडर
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनSat, 19 Oct 2019 04:37 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला पूर्ति विभाग ने स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक सप्ताह के भीतर टेंडर जारी किए जाने हैं। प्रथम चरण में करीब दस हजार राशन कार्ड का नवीनीकरण कर स्मार्ट बनाए जाएंगे। इसके बाद अन्य राशन कार्डों को भी स्मार्ट किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह कंडारी ने बताया कि जिले में करीब पौने चार लाख राशन कार्ड हैं। जिनको स्मार्ट बनाया जाएगा। एक सप्ताह के भीतर टेंडर जारी किए जाएंगे। प्रथम चरण में जिन राशन कार्ड धारकों ने आवेदन किया है, उनके कार्ड को स्मार्ट बनाया जाएगा। इसके बाद अन्य कार्ड को भी स्मार्ट बनाया जाएगा। उनका कहना है कि राशन कार्ड के स्मार्ट बनने के बाद यदि कोई राशन उपभोक्ता किसी माह का राशन नहीं लेता है तो उसका पता विभाग को आसानी से लगा पाएगा। उनका कहना है कि कई बार उपभोक्ता की ओर से  शिकायत मिलती है कि पिछले माह राशन न लेने पर डीलर द्वारा दो माह का राशन नहीं दिया जाता है। कार्ड के स्मार्ट बनने के बाद इस तरह की शिकायत से छुटकारा मिलेगा।  राशन उपभोक्ता के स्मार्ट राशन कार्ड का बारकोड स्कैन करने पर डॉटा ऑलाइन हो जाएगा। अभी मैनुअल रजिस्ट्रर में राशन वितरण का रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा है, लेकिन स्मार्ट कार्ड के बाद मैनुअल रिकॉर्ड खत्म हो जाएगा। डीलर भी सफाई देने से बच नहीं सकते। इससे राशन की कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा। स्मार्ट कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के आधार के नंबर भी ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा। 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें