Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Swarnim played role of childhood of shraddha kapoor film

उत्तराखंड में बनी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में श्रद्धा कपूर के बाल किरदार में दून की स्वर्णिम

उत्तराखंड में बनी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ अपने ट्रेलर से चर्चाओं में है। फिल्मी में पहाड़ी बोली का जमकर इस्तेमाल होने के साथ ही इसमें स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिला है। फिल्म में...

लाइव हिन्दुस्तान टीम,देहरादून Fri, 14 Sep 2018 05:34 PM
share Share

उत्तराखंड में बनी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ अपने ट्रेलर से चर्चाओं में है। फिल्मी में पहाड़ी बोली का जमकर इस्तेमाल होने के साथ ही इसमें स्थानीय कलाकारों को भी मौका मिला है। फिल्म में श्रद्धा कपूर ने ललिता नौटियाल का किरदार निभाया है। जबकि दून की 12 वर्षीय स्वर्णिम सेठी ने उनके बचपन के किरदार में नजर आएंगी। गुरुवार को लक्ष्मी रोड निवास पर स्वर्णिम की मां ज्योति सेठी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ऋषिकेश में हुई फिल्म शूटिंग के दौरान स्वर्णिम ने ‘हर-हर गंगे’ और स्कूल में श्रद्धा के बचपन के दिनों का रोल निभाया है। उन्होंने बताया कि सीन कट जाने की वजह से उन्होंने पहले इसकी जानकारी किसी को नहीं दी, लेकिन अब उन्हें मुंबई से फोन पर इसकी जानकारी मिली कि स्वर्णिम का रोल भी फिल्म में दिखाया जाएगा। सेंट जोसेफ्स एकेडमी में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली स्वर्णिम को लेकर उन्होंने बताया कि शुरू से उसे एक्टिंग का शौक है। वह हर बार शीशे के सामने कुछ ना कुछ करती रहती हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें