शेयर के नाम पर खेला ऐसा खेल, लाखों की ठगी के तरीके से पुलिस भी हैरान
मामले में देवलचौड़ निवासी नीरज शर्मा को आरोपी बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। लेकिन जांच ही शुरू नहीं हुई। पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, तब सोमवार रात कोतवाली पुलिस ने नामजद केस किया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बरेली रोड स्थित हिल्स व्यू पेट्रोल पंप के पास रहने वाले शेयर एवं स्टॉक ट्रेडर ईशान अग्रवाल ने शेयर की खरीद-फरोख्त के नाम पर खुद के साथ 9 लाख 15 हजार छह सौ रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से की।
मामले में देवलचौड़ निवासी नीरज शर्मा को आरोपी बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। लेकिन जांच ही शुरू नहीं हुई। पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, तब सोमवार रात कोतवाली पुलिस ने नामजद केस दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस को दी तहरीर में कारोबारी ईशान ने बताया कि वह पंजीकृत निवेश कंपनी चलाता है। 12 अक्तूबर 2021 को आरोपी नीरज शर्मा कार्यालय पहुंचा और स्टॉक एवं शेयर में निवेश करने की इच्छा जताई। 13 अक्तूबर को उन्होंने स्टरलाइट पावर के 13.50 लाख के 840 शेयर खरीदे। इसके बाद आरोपी के डीमैट खाते में ट्रांसफर कर दिए।
आरोपी ने कहा रकम मिलते ही वह शेयर ट्रेडर को हस्तांतरित कर देगा। इसके बाद ट्रेडर ने ऑनलाइन माध्यम से आरोपी के बैंक खाते में रकम ट्रांसफर कर दी, पर आरोपी ने शेयर हस्तांतरित नहीं किए। इसके बाद आरोपी ने धमकाना शुरू कर दिया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि आरोपी नीरज शर्मा पर केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।