ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडउत्तरकाशी में राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी से शिक्षकों के तबादले से नाराज छात्रों ने महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी शुरू की

उत्तरकाशी में राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी से शिक्षकों के तबादले से नाराज छात्रों ने महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी शुरू की

राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी से शिक्षकों का स्थानांतरण किये जाने के विरोध में छात्रसंघ पदाधिकारियों व छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी है। छात्रों ने कहना है...

उत्तरकाशी में राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी से शिक्षकों के तबादले से नाराज छात्रों ने महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी शुरू की
लाइव हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशी Wed, 19 Sep 2018 12:53 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी से शिक्षकों का स्थानांतरण किये जाने के विरोध में छात्रसंघ पदाधिकारियों व छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी कर दी है। छात्रों ने कहना है कि महाविद्यालय में पहले से ही प्राध्यापकों के 13 पद रिक्त हैं। वहीं जो शिक्षक कार्यरत हैं उनका भी स्थानांतरण कर दिया, लेकिन उनके बदले कोई प्रतिस्थनी नहीं भेजा। जिस पर छात्रों ने  शिक्षकों के स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग की है। मंगलवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्यनरत सभी छात्र-छात्रायें छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य चौहान के नेतृत्व में महाविद्यालय पहुंचे। जहां पर महाविद्यालय से जंतु विज्ञान, हिंदी, भूगोल व वनस्पति विज्ञान विभाग से एक-एक शिक्षकों का स्थानांतरण किए जाने के बाद किसी प्रतिस्थानी की नियुक्ति न होने पर छात्र-छात्राओं ने कड़ा रोष प्रकट किया और महाविद्यालय परिसर के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर गेट के बाहर बैठ गए। तालाबंदी कर रहे छात्र नेताओं ने कहा कि महाविद्यालय में पहले से ही भौतिक विज्ञान के 5, गणित के 02 तथा संगीत विषय का 01 पद रिक्त है। कहा कि पूर्व में शिक्षकों को लेकर छात्रसंघ की ओर से किये गये आंदोलन के दौरान उच्च शिक्षा निदेशालय ने 28 सितंबर 2017 को पत्र प्रेषित किया था। जिसमें आश्वासन दिया गया था कि महाविद्यालय से प्रध्यापकों के स्थानांतरित होने पर प्रतिस्थानी की नियुक्ति होने के पश्चात ही स्थानांतरित प्रध्यापकों को कार्य मुक्त किया जायेगा। इसका कोई अनुपालन नहीं हो रहा है। इस मौके पर ओम गुप्र के अमरीकन पुरी, छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य चौहान, छात्र प्रतिनिधि दीप्ति, आकाश भट्ट, सुशील नौटियाल, सागर पंवार, शिवराज बिष्ट, अंकित आदि शामिल थे। 
अगस्त्यमुनि में छात्रों ने शिक्षकों को बनाया बंधक 
अगस्त्यमुनि। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि से तीन प्राध्यापकों के अन्यत्र स्थानांतरण पर छात्र-छात्राएं भड़क गए। जोरदार नारेबाजी के साथ उन्होंने कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया है। साथ ही प्राचार्य समेत अन्य प्राध्यापकों को दो घंटे तक प्रशासनिक भवन के अंदर बंधक बनाकर रखा। छात्रसंघ अध्यक्ष लवकुश श्रीअंश भट्ट के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारी व छात्र-छात्राएं कॉलेज परिसर में एकत्रित हुए।  इस दौरान उन्होनें मुख्य भवन पर तालाबंदी करते हुए अंदर बैठे प्राचार्य व अन्य प्राध्यापकों को बंधक बना दिया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष आलोक नेगी, छात्र नेता प्रीतम गोस्वामी, अनिल राज, आशीष चंद्र, अनुज रौथाण, अमित भंडारी व गिरीश चौहान समेत अन्य मौजूद थे। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें