ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडकोचिंग से घर जा रहे छात्र से लूटा फोन-रुपये, पुलिस ने दो को पहुंचाया जेल 

कोचिंग से घर जा रहे छात्र से लूटा फोन-रुपये, पुलिस ने दो को पहुंचाया जेल 

कोचिंग से घर वापस जा रहे छात्र के साथ लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लूटा गया फोन व पैसे बरामद कर लिया। आईटीआई थाना क्षेत्र के नीझड़ा जसपुर खुर्द...

कोचिंग से घर जा रहे छात्र से लूटा फोन-रुपये, पुलिस ने दो को पहुंचाया जेल 
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनSun, 26 Sep 2021 03:36 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कोचिंग से घर वापस जा रहे छात्र के साथ लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लूटा गया फोन व पैसे बरामद कर लिया। आईटीआई थाना क्षेत्र के नीझड़ा जसपुर खुर्द निवासी किशन सिंह पुत्र दलीप सिंह ने थाने में तहरीर सौंपी। बताया कि उसका पुत्र सुरज कम्प्यूटर कोचिंग क्लास जाता है।

पिछले दो दिनों से वह काफी परेशान था और कोचिंग नहीं जा रहा था। उसने अपने बेटे से इस बारे में पूछा। तब उसने बताया कि बीती 22 सितंबर की सुबह 10-30 बजे जब वह कोचिंग से घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान शिवालिक स्कूल से पहले तिराहे के पास मोटर साईकिल सवार दो लोगों ने उसे रोककर मारपीट की।

और जेब में रखे एक हजार रूपए व मोबाईल छीनकर दोनों बाइक सवार फरार हो गए। रविवार को आईटीआई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुंडेश्वरी रोड स्थित मालवा फार्म के पास से कमलजीत उर्फ पप्पू पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी ढकिया नंबर दो व संदीप सिंह पुत्र नाजर सिंह निवासी ढकिया नंबर 2 को लूटे गए मोबाइल फोन व ₹660 रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी, एसआई मनोज सिंह देव,कमल नाथ गोस्वामी, बलवंत सिंह, उमेश सिंह तोमक्याल शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें