नैनीताल। रन टू लिप संस्था की ओर से रविवार को दसवीं मानसून माउंटेन मैराथन शुरू हो गई है । सबसे पहले 21 किलोमीटर की मुख्य दौड़ हुई।
कीनिया के स्टीफन पहले, चमोली निवासी गढ़वाल सेंटर के विपिन सिंह दूसरे तथा केआरसी रानीखेत के अनिल कुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे।
मिनी मैराथन का शुभारंभ एलआईसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर विनय शाह ने किया । 21 किलोमीटर की रैली को रवाना करने के बाद जूनियर, सीनियर, वेटरन एवं रन 2 फन की दौड़ प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता की सफलता में हरीश तिवारी, रघुवीर कुटियाल, आलोक शाह, मनीष जोशी, वासु शाह, हरीश नयाल आदि शामिल रहे।
अगली स्टोरी