ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडसहकारिता मंत्री धन सिंह ने कार्यवाहक सीएम बनने की अफवाह वायरल, कहा: कड़ी कार्रवाई होगी 

सहकारिता मंत्री धन सिंह ने कार्यवाहक सीएम बनने की अफवाह वायरल, कहा: कड़ी कार्रवाई होगी 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के होम क्वारंटाइन होने पर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत को कार्यवाहक सीएम बनाने का संदेश सोमवार को जमकर वायरल हुआ। इस संदेश को असामाजिक तत्वों का काम बताते हुए सहकारिता...

सहकारिता मंत्री धन सिंह ने कार्यवाहक सीएम बनने की अफवाह वायरल, कहा: कड़ी कार्रवाई होगी 
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनMon, 01 Jun 2020 07:29 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के होम क्वारंटाइन होने पर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत को कार्यवाहक सीएम बनाने का संदेश सोमवार को जमकर वायरल हुआ। इस संदेश को असामाजिक तत्वों का काम बताते हुए सहकारिता मंत्री ने पुलिस प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की लोकप्रियता को कुछ लोग पचा नहीं पा रहे हैं। यही लोग इस तरह के षड़यंत्र रचने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।

Covid-19 : सीएम त्रिवेंद्र रावत तीन दिन और रहेंगे सेल्फ होम क्वारंटाइन,सीएम सुबह-शाम पी रहे हैं काढ़ा

इनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सीएम एहतियात के तौर पर स्वयं सेल्फ क्वारंटाइन हुए हैं। बावजूद इसके कोरोना महामारी के इस मुश्किल समय में सीएम लगातार विडियो कांफ्रेंस, फोन के जरिए अफसरों को दिशा निर्देश दे रहे हैं।

विधायकों, मंत्रियों के साथ संपर्क में हैं। सीएम के प्रयासों से ही स्थिति को नियंत्रित करने में उत्तराखंड सरकार को सफलता मिली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें