ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडउत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री बन सृष्टि गोस्वामी ने संभाली सरकार, देखें Photos

उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री बन सृष्टि गोस्वामी ने संभाली सरकार, देखें Photos

विधानसभा भवन का वीआईपी कक्ष। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठी 19 साल की लड़की और सामने सरकार के मंत्री से लेकर आईएएस, आईपीएस तक उसके 'निर्देश' पर यस मैडम, जी मैडम कहते हुए। रविवार को उत्तराखंड...

राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी ने एक दिन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली। फोटो: हिन्दुस्तान
1/ 4राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी ने एक दिन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली। फोटो: हिन्दुस्तान
सृष्टि गोस्वामी ने एक दिन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद अधिकारियों की बैठक करती हुईं। फोटो: हिन्दुस्तान
2/ 4सृष्टि गोस्वामी ने एक दिन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद अधिकारियों की बैठक करती हुईं। फोटो: हिन्दुस्तान
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, व बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी सृष्टि गोस्वामी का स्वागत करते हुए।फोटो: हिन्दुस्तान
3/ 4उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, व बाल आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी सृष्टि गोस्वामी का स्वागत करते हुए।फोटो: हिन्दुस्तान
सृष्टि गोस्वामी ने एक दिन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद विभागीय समीक्षा करते हुए। फोटो: हिन्दुस्तान
4/ 4सृष्टि गोस्वामी ने एक दिन के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद विभागीय समीक्षा करते हुए। फोटो: हिन्दुस्तान
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनSun, 24 Jan 2021 03:13 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा भवन का वीआईपी कक्ष। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठी 19 साल की लड़की और सामने सरकार के मंत्री से लेकर आईएएस, आईपीएस तक उसके 'निर्देश' पर यस मैडम, जी मैडम कहते हुए। रविवार को उत्तराखंड विधानसभा में आयोजित समीक्षा बैठक में, बतौर सीएम बैठक ले रही सृष्टि गोस्वामी ने जहां डीआईजी को लड़कियों को स्कूल तक पहुंचने के लिए सुरक्षित माहौल देने के निर्देश दिए, वहीं पीडब्ल्यूडी को भी प्रदेश के जर्जर पुलों को भी ठीक करने को कहा। 

हरिद्वार जिले की सृष्टि गोस्वामी श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम और प्लान इंडिया संस्था की तरफ से गठित होने वाली बाल विधानसभा की सीएम भी हैं। ऐसे में उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उन्हें रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अपने मंत्रीमंडल के सदस्यों और विधायकों सहित विधानसभा में आकर, बतौर सीएम विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक करने का अवसर दिया। इसी क्रम में सृष्टि दोपहर 12 बजे आयोग अध्यक्ष उषा नेगी के साथ फ्लीट लेकर विधानसभा पहुंची।

यहां प्राटोकॉल मंत्री डॉ. धन सिंह रावत उनके स्वागत में खड़े थे। इसके बाद विधानसभा के कमरा नंबर 102 में सृष्टि सहित बाल विधानसभा के अन्य विधायकों ने पहले विभिन्न विषयों पर बहस की। इसके बाद सृष्टि ने 13 विभागों की समीक्षा बैठक ली। 

डीआईजी को दिए निर्देश
बैठक में डीआईजी निलेश भरणे ने पुलिस के काम काज का विवरण रखा। इस पर सृष्टि ने उन्हें शिक्षण संस्थानों के 500 मीटर दायरे में नशे के कारोबार पर पूरी तरह रोक लगाने और झुग्गी बस्ती में नशे का जाल फैलाने वाले तस्करों पर सख्ती के लिए कहा। उन्होंने पुलिस को स्कूल जाने वाली लड़कियों को सुरक्षित माहौल देने को भी कहा। डीआईजी नीलेश भरणे ने इस पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सृष्टि ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पर प्रस्तुतिकरण दने के लिए आए प्रभारी सचिव सामान्य प्रशासन वी षणमुगम को अगली बाल विधानसभा का आयोजन ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विधानभवन में आयोजित करने के कहा। वहीं लोनिवि अधिकारियों को प्रदेश के सभी जर्जर पुलों का सर्वे कर, उनकी तत्काल मरम्मत करने को कहा। बैठक में बाल विधानसभा के नेता विपक्ष आशिफ हुसैन, गृह मंत्री कुमकुम पंत के साथ ही विधायक हरितिका, मानसी पंत, चिराग पंत, जान्हवी, हरेंद्र रुआली भी शामिल हुए।

नायक जैसा अनुभव, राजनीति से परहेज नहीं 
बाद में हिन्दुस्तान से बातचीत में सृष्टि गोस्वामी ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है, जैसे कि वो अनिल कपूर की फिल्म नायक में अभिनय कर रही हों। पिछले साल ही 18 साल की उम्र पूरी करने वाली सृष्टि का नाम अब राज्य की वोटर लिस्ट में शामिल हो गया है। फिलहाल वो बीएसएम कॉलेज रुड़की से एग्रीकल्चर सातवें सैमेस्टर की पढ़ाई कर रही है। उनका गांव दौलतपुर, हरिद्वार जिले में पिरान कलियर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। उन्होंने कहा कि मौका मिला तो वो असली राजनीति करते हुए भी सीएम की कुर्सी तक पहुंचना चाहेंगी। सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी गांव में परचून की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि विभागों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की रिपोर्ट बाल आयोग के जरिए सरकार को कार्रवाई के लिए भेजी जाएगी।  

कौन है सृष्टि गोस्वामी 
सृष्टि गोस्वामी हरिद्वार जिले के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं। सृष्टि बीएसएम पीजी कॉलेज रुड़की में बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही है। मई 2018 वह उत्तराखंड बाल विधानसभा की मुख्यमंत्री बनी। सृष्टि के पिता प्रवीन व्यापारी हैं और मां सुधा गोस्वामी गृहणी है। 
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें