ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडकैंट क्षेत्र में सेना की भूमि को फर्जीवाड़े से बेचने और इसकी पुलिस जांच में हुए गड़बड़झाले की जांच अब एसपी क्राइम करेंगे

कैंट क्षेत्र में सेना की भूमि को फर्जीवाड़े से बेचने और इसकी पुलिस जांच में हुए गड़बड़झाले की जांच अब एसपी क्राइम करेंगे

कैंट क्षेत्र में सेना की भूमि को फर्जीवाड़े से बेचने और इसकी पुलिस जांच में हुए गड़बड़झाले की जांच अब एसपी क्राइम लोकेश्वर सिंह को दी गई है। सेना की जमीन की गड़बड़ी में दर्ज केस की जांच में जब पुलिस खेल...

कैंट क्षेत्र में सेना की भूमि को फर्जीवाड़े से बेचने और इसकी पुलिस जांच में हुए गड़बड़झाले की जांच अब एसपी क्राइम करेंगे
लाइव हिन्दुस्तान टीम,देहरादून Wed, 29 Aug 2018 11:47 AM
ऐप पर पढ़ें

कैंट क्षेत्र में सेना की भूमि को फर्जीवाड़े से बेचने और इसकी पुलिस जांच में हुए गड़बड़झाले की जांच अब एसपी क्राइम लोकेश्वर सिंह को दी गई है। सेना की जमीन की गड़बड़ी में दर्ज केस की जांच में जब पुलिस खेल उस वक्त पकड़ा गया, जब चार्जशीट से आरोपी कृष्ण कुमार कश्यप का नाम हटाने पर रक्षा संपदा विभाग ने आपत्ति जताई। इसे लेकर एसएसपी को पत्र लिखा गया तो चार्जशीट के बावजूद इस प्रकरण की दोबारा जांच शुरू की गई। वहीं पूर्व में मुकदमे के विवेचक रहे दरोगा पंकज कुमार को पहले ही संस्पेड किया जा चुका है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इस केस की जांच अब एसपी क्राइम को सौंपी है। इससे साफ है कि पुलिस जांच में बचाए गए आरोपियों के साथ ही थाना पुलिस की मुश्किलें बढ़ना तय हैं। 

ऐसे की गड़बड़ी
वर्ष 2016 में कृष्ण कुमार कश्यप व उसके साथियों के खिलाफ रक्षा मंत्रालय की भूमि बेचने को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ। जांच में कैंट थाना पुलिस ने बीते 26 मार्च को कैंट बोर्ड सीईओ को पत्र लिखकर भूमि का सर्वे कराने को कहा। 12 जुलाई को कैंट पुलिस की ही मौजूदगी में संयुक्त सर्वे हुआ और स्पष्ट किया गया कि बेची गई भूमि रक्षा मंत्रालय की ही है। इसकी रिपोर्ट भी कैंट बोर्ड सीईओ ने पुलिस को भेज दी। लेकिन पुलिस ने खेल करते हुए कैंट बोर्ड की रिपोर्ट को जांच शामिल किए बिना ही कोर्ट में 22 जून चार्जशीट दाखिल कर दी। वहीं मुकदमे में आरोपी कृष्ण कुमार कश्यप का नाम भी हटा दिया गया। चार्जशीट का पता लगते ही मेरठ से रक्षा संपदा अधिकारी ने इस सवाल उठाए हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें