ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तराखंडमां की फट्टे से हत्या कर शव को बाथरूम में रख बेटा हुआ फरार, और फिर...

मां की फट्टे से हत्या कर शव को बाथरूम में रख बेटा हुआ फरार, और फिर...

थलीसैंण पुलिस के अनुसार गुरुवार रात को किसी बात को लेकर 32 वर्षीय अनिल ढौंडियाल पुत्र सदानंद ढौंडियाल निवासी ग्राम गढ़कोट, छांछिरौ का 58 वर्षीय मां रामेश्वरी देवी से विवाद हो गया था।

मां की फट्टे से हत्या कर शव को बाथरूम में रख बेटा हुआ फरार, और फिर...
Himanshu Kumar Lallबीरोंखाल, हिन्दुस्तान Sat, 27 Jul 2024 10:39 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड में एक बहुत ही शर्मनाक मामला सामने आया है। एक बेटे ने मां की निर्मम हत्या कर दी। मर्डर करने के बाद शव को बाथरूम में रखकर फरार हो गया था। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पौड़ी जिले के बीरोंखाल विकासखंड के गड़कोट गांव में बेटे ने लकड़ी के फट्टे से वार कर मां की हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थलीसैंण पुलिस के अनुसार गुरुवार रात को किसी बात को लेकर 32 वर्षीय अनिल ढौंडियाल पुत्र सदानंद ढौंडियाल निवासी ग्राम गढ़कोट, छांछिरौ का 58 वर्षीय मां रामेश्वरी देवी से विवाद हो गया था।

पत्नी ने बीचबचाव किया तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपी ने घर में रखे लकड़ी के एक फट्टे से मां के सिर पर लगातार कई बार वार किए। इससे रामेश्वरी देवी की मौत हो गई। आरोपी ने हत्या करने के बाद शव को बाथरूम में रख दिया।

शुक्रवार सुबह ग्रामीणों को जब मामले का पता लगा तो प्रधान धर्मेंद्र प्रताप ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थलीसैंण उपनिरीक्षक रानी वर्मा ने बताया कि महिला के भांजे कुलदीप सिंह की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पौड़ी से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया जा रहा है।