घर में सोलर प्लांट लगाने वालों के लिए गुडन्यूज, केंद्र के बाद राज्य सरकार देगी इतनी सब्सिडी
घरों पर सोलर प्लांट लगाना अब और सस्ता होगा। दरअसल सोलर प्लांट पर केंद्र के साथ अब राज्य सरकार भी सब्सिडी देगी। तीन किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर राज्य सरकार 51 हजार की सब्सिडी देगी।
घरों पर सोलर प्लांट लगाना अब और सस्ता होगा। दरअसल सोलर प्लांट पर केंद्र के साथ अब राज्य सरकार भी सब्सिडी देगी। तीन किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 51 हजार रुपये केंद्र व 51 हजार रुपये की सब्सिडी राज्य सरकार देगी। इसे लेकर ऊर्जा विभाग ने आदेश कर दिए हैं। केंद्र की ग्रिड कनेक्टेड रूफटॉप सोलर प्लांट योजना के तहत लोगों को यह लाभ दिया जाएगा। एक से तीन किलोवाट तक के प्लांट लगाने वालों को केंद्र की ओर से 17662 रुपये/किलोवाट व राज्य से 17 हजार रुपये/किलोवाट की सब्सिडी दी जाएगी।
सरकार ने उत्तराखंड सौर ऊर्जा नीति 2023 में रूफटॉप श्रेणी में भी सब्सिडी की व्यवस्था की है। तीन से 10 किलोवाट तक का प्लांट लगाने पर 8831 रुपये/किलोवाट सब्सिडी केंद्र से मिलेगी। राज्य की ओर से तीन किलोवाट तक 17 हजार रुपये/किलोवाट सब्सिडी मिलेगी। इस तरह घरों की छतों पर प्लांट लगा कर जो बिजली पैदा होगी, वो यूपीसीएल लेगा। यदि पैदा होने वाली बिजली से अधिक का बिल आता है, तो उपभोक्ता को शेष पैसा बिल के रूप में चुकाना होगा। यदि बिजली ज्यादा पैदा होती है और खर्च कम होती है, तो शेष पैसा उपभोक्ता के खाते में आएगा। टैरिफ जो तय होगी, उसी के हिसाब से गणना होगी। इस तरह घर की छत पर प्लांट लगा कर बिजली के बिल को कम किया जा सकता है।
ऊर्जा सचिव आर.मीनाक्षी सुंदरम ने कहा, 'सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रोत्साहन दे रही है। इसी के तहत रूफटॉप सोलर योजना में भी केंद्र से अनुदान मिलेगा। इस योजना का आदेश जारी कर दिया गया है। जल्द आवेदन मांगने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।'
80 हजार रुपये में लग सकेगा प्लांट
घर की छत पर तीन किलोवाट का प्लांट लगाने पर करीब 1.80 लाख रुपये खर्च होंगे। इस में से एक लाख रुपये सब्सिडी के रूप में वापस मिलेंगे। ऐसे में लोगों को सिर्फ 80 हजार रुपये ही अपनी जेब से लगाने होंगे। प्लांट लगा कर हर महीने 1800 रुपये के करीब बिजली बिल की बचत की जा सकेगी।
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के सचिव नीरज सती ने बताया कि उरेडा व यूपीसीएल तीन जुलाई को सीएम सौर स्वरोजगार योजना को लेकर जानकारी देंगे। योजना में 20, 25, 50, 100 और 200 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट लगने हैं। टैरिफ 4.49 रुपये प्रति यूनिट है। हालांकि टैरिफ अभी रिन्यूवल एनर्जी रेगुलेशन में फाइनल होना है।