ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडVideo: ‘पति-पत्नी’ दोनों को ‘पेंशन’ देगी सरकार !

Video: ‘पति-पत्नी’ दोनों को ‘पेंशन’ देगी सरकार !

एक ही परिवार के दो सदस्यों को वृद्धावस्था पेंशन देने पर सरकार विचार कर रही है। वर्तमान नियमों के अनुसार समाज कल्याण विभाग  एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति को  पेंशन का लाभ देता...

Video:  ‘पति-पत्नी’ दोनों को ‘पेंशन’ देगी सरकार !
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनTue, 25 Jun 2019 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

एक ही परिवार के दो सदस्यों को वृद्धावस्था पेंशन देने पर सरकार विचार कर रही है। वर्तमान नियमों के अनुसार समाज कल्याण विभाग  एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति को  पेंशन का लाभ देता है। समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य  ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज यह विषय सदन में भी आया है। सरकार इस विषय पर गंभीर है। राज्य के वित्तीय संसाधनों के आधार पर निकट भविष्य में इस पर निर्णय लिया जाएगा। मालूम होकि कुछ समय पहले राज्य में ऐसे प्रकरण सामने आए थे जिनमें एक है परिवार में पति पत्नी दोनों पेंशन ले रहे थे।  हालांकि इन्हें वसूली के नोटिस दिए गए थे लेकिन बाद में सरकार ने वसूली पर रोक लगा दी थी। 

 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें