ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडUnlock 1.0: उत्तराखंड के हर जिले में अब रात 8 बजे तक खुलेगा मार्केट, राजधानी में शनिवार व रविवार भी खुलेगा बाजार 

Unlock 1.0: उत्तराखंड के हर जिले में अब रात 8 बजे तक खुलेगा मार्केट, राजधानी में शनिवार व रविवार भी खुलेगा बाजार 

उत्तराखंड में अब बाजार और मोहल्लों की दुकानें रात आठ बजे तक खुल सकेंगी। वहीं, लोग मार्निंग वॉक भी बे रोक टोक कर सकेंगे। सरकार ने दून में दो दिवसीय लॉकडाउन की व्यवस्था को भी खत्म कर दिया है। शनिवार...

Unlock 1.0: उत्तराखंड के हर जिले में अब रात 8 बजे तक खुलेगा मार्केट, राजधानी में शनिवार व रविवार भी खुलेगा बाजार 
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनSat, 27 Jun 2020 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड में अब बाजार और मोहल्लों की दुकानें रात आठ बजे तक खुल सकेंगी। वहीं, लोग मार्निंग वॉक भी बे रोक टोक कर सकेंगे। सरकार ने दून में दो दिवसीय लॉकडाउन की व्यवस्था को भी खत्म कर दिया है।

शनिवार को सचिवालय में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने यह ऐलान किया। राज्य में अभी सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ही दुकानें खोलने का प्रावधान था।

अब इसे रात आठ बजे तक कर दिया है। सीएम ने कहा कि केंद्र की गाइड लाइन में रात नौ बजे तक बाजार खोलने की अनुमति है, लेकिन राज्य सरकार ने फिलहाल आठ बजे तक खोलने का निर्णय लिया है।

राज्य के पांबद क्षेत्रों के बाजार या दुकानों पर प्रतिबंध बरकरार रहेगा। सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि सुबह सात बजे तक लॉकडाउन होने से मार्निंग वाक करने वाले अभी बंधन समझ रहे थे और इसके बाद ही मार्निंग वॉक पर निकल रहे थे।

इससे भीड़-भाड हो रही थी। कई जिलों से ऐसी शिकायतें भी मिल रही थी। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अब लोग सुबह पांच बजे से मार्निंग वॉक कर सकते हैं, उन्हें रोका नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि देहरादून सब्जी मंडी में पूर्व में एक साथ कोरोना के कई पॉजिटिव केस आ गए थे। चेन तोड़ने के लिए दून में शनिवार और रविवार दो दिन के लिए लॉकडाउन किया गया था।

चूंकि, अब यह चेन टूट गई है और काफी समय से वहां से कोई केस नहीं आया है, ऐसे में डीएम देहरादून को दो दिवसीय लॉकडाउन को अनलॉक करने के निर्देश दे दिए हैं। 
 


जांच कराने में लोगों को राहत मिली
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि प्राइवेट लैब में कोरोना सैंपल जांच 2400 रुपये में होने से लोगों को राहत मिली है। पहले यह जांच 4,500 रुपये में हो रही थी।
इससे जहां टेस्टिंग की क्षमता भी बढ़ेगी, वहीं लंबित जांच में भी तेजी आएगी। सरकार के इस फैसले से कोरोना महामारी पर भी प्रभावी नियंत्रण लग सकेगा।
 
चारधाम यात्रा पर लेंगे राय
चारधाम यात्रा को लेकर पूछे गए सवाल के उत्तर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि अभी इसमें तीन-चार दिन का वक्त है। पंडा-पुरोहित समाज की भी राय ली जाएगी।
इसके बाद ही सरकार किसी नतीजे पर पहुंचेगी। सरकार के स्तर से पहले ही तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। काबिलेगौर है कि सरकार ने 30 जून तक चारधाम यात्रा चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले के कुछ क्षेत्रों के लिए ही खोली है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें