ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडअब शिवानंद करेंगे गंगा के लिए तप,20 अक्तूबर को नवरात्र पूरे होते ही शुरू होगा तप

अब शिवानंद करेंगे गंगा के लिए तप,20 अक्तूबर को नवरात्र पूरे होते ही शुरू होगा तप

मातृसदन के परमाध्यक्ष शिवानंद सरस्वती ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर करारा हमला बोला। 20 अक्तूबर को नवरात्र पूरे होते ही शिवानंद तप शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कथनानुसार, केंद्रीय...

अब शिवानंद करेंगे गंगा के लिए तप,20 अक्तूबर को नवरात्र पूरे होते ही शुरू होगा तप
लाइव हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वार Sat, 13 Oct 2018 05:25 PM
ऐप पर पढ़ें

मातृसदन के परमाध्यक्ष शिवानंद सरस्वती ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर करारा हमला बोला। 20 अक्तूबर को नवरात्र पूरे होते ही शिवानंद तप शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कथनानुसार, केंद्रीय मंत्री उमा भारती दो बार सानंद से मिली थीं। जबकि उमा ने सिर्फ एक बार सानंद से मुलाकात की। शिवानंद ने कहा कि शासन की ओर से सानंद से वार्ता का कोई प्रयास नहीं किया गया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सानंद की मांगों को पूरा करने की बात कह रहे हैं। जबकि सानंद के गंगा एक्ट के ड्राफ्ट को केंद्रीय मंत्री ने सिरे से नकार दिया था। उन्होंने एसआईटी जांच की मांग की।   शुक्रवार को मातृसदन में प्रेसवार्ता के दौरान शिवानंद ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सरासर झूठ बोल रहे हैं कि ज्ञानस्वरूप सानंद के साथ सरकार और प्रशासन ने संवाद स्थापित किया था। उन्होंने कहा, हाईकोर्ट ने बीती 11 जुलाई मुख्य सचिव उत्पल कुमार को 12 घंटे के भीतर सानंद से वार्ता के निर्देश दिए थे। मगर, मुख्य सचिव ने स्काईप एप से सानंद से बातचीत की। वे बोले, सरकार और एम्स प्रशासन ने सानंद की हत्या के लिए षडयंत्र रचा और कामयाब हो गए। सानंद के पास नहीं था कोई फोन: शिवानंद बोले, सानंद फोन का इस्तेमाल नहीं करते थे। इसलिए सानंद को वीडियो और वॉइस मैसेज दे पाना संभव नहीं है। शिवानंद ने कहा कि सानंद की अंतिम इच्छा थी कि मृत्यु उपरांत गंगा में स्नान कराया जाए। इसलिए ब्रह्मचारी दयानंद को एम्स भेजा गया। तीन दिन के लिए सानंद के पार्थिव शरीर को सौंपने के लिए पत्र भी लिखा, पर एम्स ने मना कर दिया। वहीं उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के कुलदीप मधवाल ने भी स्वामी सानंद के निधन पर गहरा शोक जताया। 

 
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें