
7 लाख के पार हुई केदारनाथ में श्रुद्धालुओं की संख्या,पिछले साल की तुलना में दोगुनी हुई तीर्थ यात्रियों की संख्या
संक्षेप: केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने और बाबा केदार के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 7 लाख पार कर गई है। पुलिस और प्रशासन इससे काफी खुश है। जबकि बीकेटीसी, तीर्थपुरोहित, व्यापारी और केदारघाटी के...
केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने और बाबा केदार के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 7 लाख पार कर गई है। पुलिस और प्रशासन इससे काफी खुश है। जबकि बीकेटीसी, तीर्थपुरोहित, व्यापारी और केदारघाटी के लोगों ने इसे बड़ी सफलता बताया। सभी ने भविष्य में इस आंकड़े को और भी अधिक पहुंचने की उम्मीद जताई। केदारनाथ के कपाट खुलने से अब तक केदारनाथ में कुल 7 लाख 3 सौ 84 तीर्थयात्री दर्शनों को पहुंच चुके हैं। जबकि अभी 9 नवम्बर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। इस लिहाज से अभी काफी वक्त है और यह संख्या और भी अधिक पहुंच जाएगी। बीते वर्ष पूरे यात्रा सीजन में 4 लाख 71 हजार 235 तीर्थयात्रियों ने ही दर्शन किए। इस बार अधिक यात्री आने से पुलिस और प्रशासन भी अपनी व्यवस्थाओं से काफी खुश है। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल और पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा ने इसे जिले के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। कहा कि हमारे अधिकारी-कर्मचारी की मेहनत और बेहतर व्यवस्थाओं का परिणाम है कि यह बड़ा आंकड़ा पार हो सका। इधर बीकेटीसी के सीईओ बीडी सिंह सहित कई ने खुशी जाहिर की। सबको उम्मीद है कि कपाट बंद होने से श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी।

लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




