नौकर ने गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर रची साजिश, घर से लाखों रुपये-जेवर लेकर फरार
बीते 20 दिन से कार्यालय के बराबर में ही बने होटल में पटना बिहार की रहने वाली एक अंशु झा नाम की महिला को रुकवा रखा था और उसके अपनी पत्नी बताकर उसके साथ रह रहा था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की।
शिवालिक नगर के एक कारोबारी ने अपने कर्मचारी और उसकी महिला मित्र पर लाखों रुपये के जेवरात और पांच लाख की नगदी चोरी कर फरार होने का आरोप लगाया है। रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।रानीपुर पुलिस के मुताबिक शिवालिक नगर निवासी कारोबारी आकाश सिंह पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बक्सर बिहार के रहने वाला बिमलेश पांडे घर पर रहकर उसके कार्यालय का काम संभाल रहा था।
बीते 20 दिन से कार्यालय के बराबर में ही बने होटल में पटना बिहार की रहने वाली एक अंशु झा नाम की महिला को रुकवा रखा था और उसके अपनी पत्नी बताकर उसके साथ रह रहा था। दोनों 22 जुलाई को यहां से भाग गए। होटल स्टाफ से पता चला कि बिना बिल चुकाए दोनों फरार हो गए।
आरोप लगाया कि वह दो दिन बाद अपने घर पर पहुंचा। जहां देखा कि उसके कमरे के अंदर रखी सोने की आठ हीरे की दो अंगूठियां और पांच लाख रुपये गायब हैं। आरोप लगाया कि उसके पूरा शक है कि बिमलेश पांडे और अंशु झा ने ही चोरी की है। रानीपुर कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।