ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडLok Sabha Election 2019 : नरेंद्रनगर विस में जानिए कहां कहां हैं अति संवेदनशील मतदेय स्थल

Lok Sabha Election 2019 : नरेंद्रनगर विस में जानिए कहां कहां हैं अति संवेदनशील मतदेय स्थल

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। पौड़ी लोकसभा की नरेंद्रनगर विधानसभा में चुनाव के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था शुरू कर दी गई है। नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र को 4 जोन...

Lok Sabha Election 2019 : नरेंद्रनगर विस में जानिए कहां कहां हैं अति संवेदनशील मतदेय स्थल
लाइव हिन्दुस्तान टीम, ऋषिकेश Fri, 15 Mar 2019 08:23 PM
ऐप पर पढ़ें

लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। पौड़ी लोकसभा की नरेंद्रनगर विधानसभा में चुनाव के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था शुरू कर दी गई है। नरेंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र को 4 जोन में विभाजित किया गया है।  4 जोन नरेंद्रनगर, चाका, फकोट और कौड़ियाला में जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। 18 सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं। नरेंद्रनगर विधानसभा में 164 मतदान केंद्र हैं। जिनमें 18 मतदेय स्थल अति संवेदनशील और 20 मतदेय स्थल संवेदनशील हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों पर किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए सशस्त्र फोर्स की डिमांड की गई है। लोकसभा चुनाव के तहत पौड़ी लोकसभा सीट पर चुनाव 11 अप्रैल को होना तय हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने तैयारियों को लेकर अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है। उपनिर्वाचन अधिकारी युक्ता मिश्र ने बताया कि क्षेत्र के सभी मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर अधीनस्थों को मतदान से पहले बुनियादी सुविधाओं बिजली, पानी आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए गए हैं। 


18 अति संवेदनशील मतदेय स्थल
46- राप्रावि भवन ढालवाला पू. भाग प्रथम।
47- राप्रावि भवन ढालवाला पू. भाग द्वितीय। 
48- राप्रावि भवन ढालवाला प. भाग प्रथम।
49- राप्रावि भवन ढालवाला प. भाग द्वितीय। 
50- लाल बहादुर शास्त्री जूहास्कूल भवन ढालवाला पू. भाग।
51- लाल बहादुर शास्त्री जूहा भवन ढालवाला प. भाग। 
52- राप्रावि भवन राजीवग्राम पू. भाग।
53- राप्रावि भवन राजीवग्राम प. भाग। 
54- स्वामी प्रेमानंद स्कूल भवन पू. भाग चौदहबीघा।
55- स्वामी प्रेमानंद स्कूल भवन प. भाग चौदहबीघा। 
56- राबाउप्रावि भवन राजीवग्राम। 
57- राउमावि भवन राजीवग्राम।
58-पूर्णानंद इंका भवन मुनिकीरेती पू. भाग।
59- पूर्णानंद इंका भवन मुनिकीरेती प. भाग। 
60- पूर्णानंद इंका भवन मुनिकीरेती उ. भाग। 
61- पूर्णानंद इंका भवन मुनिकीरेती द. भाग। 
65- स्वामी शिवानंद मेमोरियल राइंका भवन तपोवन पू. भाग। 
66- स्वामी शिवानंद मेमोरियल राइंका भवन तपोवन प. भाग। 

20 संवेदनशील मतदेय स्थलों की सूची
7- राप्रावि भवन पिपलेथ।
19- राइंका भवन फकोट। 
21- राप्रावि भवन आगर। 
33- राउप्रावि भवन कोडराना। 
40- राप्रावि भवन नरेंद्रनगर। 
41- राइंका भवन नरेंद्रनगर। 
42- राबाइंका भवन नरेंद्रनगर पू. भाग। 
43- राबाइंका भवन नरेंद्रनगर प. भाग। 
44- राउप्रावि भवन डौंर।
62- पूर्णानंद पब्लिक स्कूल भवन मुनिकीरेती।
63- राप्रावि भवन मुनिकीरेती।
64- राप्रावि भवन तपोवन।
108- राइंका भवन रणाकोट पू. भाग।
110- राइंका भवन रणाकोट प. भाग। 
118- राप्रावि भवन लवा।  
124- राइंका भवन पोखरी। 
126- राकउमावि भवन बमणगांव।
130- राइंका भवन ओडाडा,  
134- राइंका भवन बेरनी बड़ी।    
२139- राइंका भवन गजा।  

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें