ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडलॉकडाउन के 232 दिन बाद कल से दोबारा खुलने जा रहे हैं स्कूल, जानिए टाइमिंग 

लॉकडाउन के 232 दिन बाद कल से दोबारा खुलने जा रहे हैं स्कूल, जानिए टाइमिंग 

सात महीने के लॉकडाउन के बाद सोमवार को प्रदेश के स्कूल खुलने जा रहे हैं। प्रथम चरण में माध्यमिक स्कूलों में केवल कक्षा 10 और 12 वीं के छात्रों को आने की अनुमति होगी। केवल वे ही छात्र स्कूल आ सकते हैं,...

लॉकडाउन के 232 दिन बाद कल से दोबारा खुलने जा रहे हैं स्कूल, जानिए टाइमिंग 
Amit Guptaहिन्दुस्तान ब्यूरो ,देहरादून Sun, 01 Nov 2020 08:57 PM
ऐप पर पढ़ें

सात महीने के लॉकडाउन के बाद सोमवार को प्रदेश के स्कूल खुलने जा रहे हैं। प्रथम चरण में माध्यमिक स्कूलों में केवल कक्षा 10 और 12 वीं के छात्रों को आने की अनुमति होगी। केवल वे ही छात्र स्कूल आ सकते हैं, जिनके अभिभावक उन्हें मंजूरी देंगे। सर्दियों के समय के अनुसार सुबह 9.15 बजे सभी स्कूल खुल जाएंगे। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने शिक्षा निदेशक और सभी नोडल अफसरों को व्यवस्था पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

कोरेाना संक्रमण की शुरूआत पर 14 मार्च से राज्य के सभी शैक्षिक संस्थानों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। 231 दिन बंद रहने के बाद कल सोमवार से स्कूल खोलने का पहला चरण शुरू होने जा रहा है। शिक्षा सचिव ने बताया कि स्कूल संचालन के लिए विस्तृत एसओपी जारी की जा चुकी है। हर स्कूल का प्रधानाचार्य नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए तय मानकों के पालन के लिए जिम्मेदार होंगे।

डॉ. मुकुल कुमार सती, एडी-कुमाऊं ने बताया कि कुमाऊं मंडल के 996 माध्यमिक स्कूलों में स्वच्छता और सेनेटाइजेशन कराया जा चुका है। प्रधानाचार्य और शिक्षकों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मानकों को सख्ती से पालन करने और कराने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं महावीर सिंह बिष्ट, एडी-गढ़वाल के मुताबिक गढ़वाल मंडल में माध्यमिक स्तर के 1317 स्कूल हैं। सभी स्कूलों को सेनेटाइज कराया जा चुका है। सभी जिलों से स्कूलों का अपडेट लिया जा रहा है। सभी को निर्देश दिए गए है कि एसओपी का कड़ाई से पालन किया जाए।

30 नवंबर तक स्कूल बंद होने की अफवाह उड़ी, सीएम ने लगाया ब्रेक
शनिवार देर रात से केंद्र सरकार के कुछ आदेशों के हवाले से स्कूलों के 30 नवंबर तक बंद रहने की अफवाहें भी फैल गई थी। सोशल मीडिया पर इस प्रकार की खबरे प्रसारित होते के बाद शिक्षा विभाग में खासा असमंजस पैदा हो गया। सुबह शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने इस अफवाहों का खंडन कर दिया था, लेकिन चर्चाओं का दौर थमा नहीं। दोपहर दून विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे आकर इन अफवाहों को ब्रेक लगाया। सीएम ने मीडिया को बताया कि स्कूल दो नवंबर से खुलने जा रहे हैं। पहले चरण में केवल बोर्ड परीक्षा वाली 10 और 12 वीं कक्षाएं ही शुरू करने का निर्णय किया गया है। स्कूल खोलने के लिए कैबिनेट में निर्णय किया गया है। स्कूल खुलने पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने काफी पहले ही विस्तृत एसओपी जारी कर दी है। एसओपी के मानक के अनुसार ही स्कूलों का संचालन होगा। सीएम का बयान आने के बाद ही स्कूलों के न खुलने की अफवाहों पर विराम लगा।

ये जरूरी होगा : 

- मास्क के बिना किसी को भी स्कूल में एंट्री नहीं

- अभिभावक की लिखित मंजूर के बाद ही छात्र आएंगे स्कूल

- प्रार्थना सभा, सभी खेल-सांस्कृतिक, मनोरंजन की गतिविधियां रहेगी प्रतिबंधित

- सभी शिक्षक-कार्मिक-छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा

- थर्मल जांच, हाथ सेनटाइज करने के बाद ही स्कूल में मिलेगी एंट्री

- हर पाली के बाद प्रत्येक कक्षा का सेनेटाइजेशन किया जाएगा

- कक्षा में दो छात्रों के बैठने के बीच में छह फीट की अनिवार्य दूरी

-स्कूल बस-वैन का प्रतिदिन सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेसिंग से संचालन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें