ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडकोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी की होगी सैम्पलिंग, 05 से 14 दिन के अंदर होगी सैम्पलिंग

कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी की होगी सैम्पलिंग, 05 से 14 दिन के अंदर होगी सैम्पलिंग

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों की अब सैम्पलिंग कराई जाएगी। कोरोना संक्रमण को पूरी तरह खत्म करने  के लिए यह निर्णय लिया गया है।  मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने यह...

कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी की होगी सैम्पलिंग, 05 से 14 दिन के अंदर होगी सैम्पलिंग
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनTue, 24 Mar 2020 05:46 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों की अब सैम्पलिंग कराई जाएगी। कोरोना संक्रमण को पूरी तरह खत्म करने  के लिए यह निर्णय लिया गया है।  मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने यह आदेश किए। सचिव की ओर से जारी आदेश में सभी जिला अधिकारियों को जिलों में आइसोलेशन और कोरंटाइन सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला अधिकारियों को लॉक डाउन का पूरी तरह पालन कराने को भी कहा गया है।

कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आये हर व्यक्ति के सैम्पल लिए जाएंगे। 5 से लेकर 14 दिन तक सैम्पल लिए जाएंगे।  कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आये सभी लोगों को आइडोलेशन में रखा जाएगा। बाहर से आये लोगों को घर की बजाय सरकार की ओर से बनाये गए फैसिलिटी कोरनटाइन में रखा जाएगा ताकि संक्रमण न फैले। गांवों में बाहर से आये लोगों की निगरानी को भी कहा गया है।


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें