बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद रविवार को रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी ऋषिकेश पहुंचे। गृह राज्य केरल लौटने से पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोपहर को शिवानंद आश्रम में उनका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया। कोरोना जांच की रिपोर्ट आने तक रावल आश्रम में ठहरेंगे।
गुरुवार को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गये थे। इसके बाद जोशीमठ के नरसिंह भगवान के मंदिर में बदरीनारायण की छह माह के लिए पूजा अर्चना होगी। कपाट बंद होने के बाद मंदिर के रावल केरल में निवास करते हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रावल का कोरोना टेस्ट के लिए आरटीपीसीआर सैंपल लिया। फिलहाल वे अभी शिवानंद आश्रम में रहेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया की सैंपल लैब में भेजा गया है। लैब से रिपोर्ट के आने के बाद वे गृह राज्य केरल रवाना होंगे।