ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तराखंड रोडवेज कर्मियों को 8 साल बाद मिलेगा एरियर, जानिए कितने रुपयों का होगा फायदा

रोडवेज कर्मियों को 8 साल बाद मिलेगा एरियर, जानिए कितने रुपयों का होगा फायदा

इसी सप्ताह कर्मचारियों के बैंक खातों में एरियर की रकम आ जाएगी। उत्तराखंड में वर्ष 2016 में सातवां वेतनमान लागू हुआ था, लेकिन रोडवेज में करीब नौ महीने की देरी से लागू किया गया।

 रोडवेज कर्मियों को 8 साल बाद मिलेगा एरियर, जानिए कितने रुपयों का होगा फायदा
Himanshu Kumar Lallदेहरादून, हिन्दुस्तानWed, 31 Jul 2024 09:35 AM
ऐप पर पढ़ें

रोडवेज कर्मियों को आठ साल बाद एरियर का फायदा होगा। रोडवेज के करीब तीन हजार कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का एरियर मिलने जा रहा है। इसे चार किस्तों में दिया जाएगा। पहली किस्त के लिए प्रबंधन ने मंगलवार को मंडल कार्यालयों को बजट भेज दिया है।

इसी सप्ताह कर्मचारियों के बैंक खातों में एरियर की रकम आ जाएगी। उत्तराखंड में वर्ष 2016 में सातवां वेतनमान लागू हुआ था, लेकिन रोडवेज में करीब नौ महीने की देरी से लागू किया गया। कर्मचारियों को नये वेतनमान का लाभ तो दिया गया।

लेकिन अवशेष एरियर नहीं मिला। तब से कर्मचारी एरियर के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन रोडवेज आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने का हवाला देता रहा। पिछले साल बोर्ड बैठक में यह एरियर दो किस्त में देने का फैसला हुआ। लेकिन, अब प्रबंधन ने इसे चार किस्त में दिए जाने का फैसला लिया है।

करीब सोलह करोड़ है एरियर की रकम
रोडवेज के कर्मचारियों की एरियर की रकम करीब 16 करोड़ रुपये है। इसमें चार करोड़ रुपये प्रबंधन ने पहली किस्त के रूप में मंडल कार्यालयों को भेज दिए हैं, जहां से इसे कर्मचारियों को बांटा जाएगा।

अभी रोडवेज की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। इसलिए प्रबंधन ने एरियर चार किस्त में देने का फैसला लिया है। पहली किस्त का बजट मंडलों को भेज दिया है। आगे यदि आर्थिक स्थिति ठीक होती है तो एरियर दो किस्त में भी दिया जा सकता है। 
मोहम्मद गुलफाम, वित्त नियंत्रक-रोडवेज