Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Roadways buses are 6 hours late on UP Delhi route fares increased Kanwar Yatra

UP-दिल्ली के इन रूटों पर रोडवेज बसें 6 घंटे तक लेट, कांवड़ यात्रा से किराया भी बढ़ा

यात्रियों को 125 रुपये तक अधिक किराया देना पड़ा। रविवार की रात दिल्ली से हल्द्वानी आने वाली रोडवेज बसें जगह-जगह कांवड़ यात्रा के चलते जाम में फंस गईं। दिल्ली के लिए निकली बसें भी जाम में फंसी।

UP-दिल्ली के इन रूटों पर रोडवेज बसें 6 घंटे तक लेट, कांवड़ यात्रा से किराया भी बढ़ा
हल्द्वानी, हिन्दुस्तान Tue, 30 July 2024 07:13 AM
हमें फॉलो करें

Kanwar Yatra 2024: कांवड़ यात्रा के दौरान मंदिरों में उमड़ी भीड़ के चलते रोडवेज बसों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया। यूपी के रामपुर, नगीना, नजीबाबाद, बिनौर, लखनऊ आदि शहरों में जाने वाले रोडवेस बसों के लिए बस यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

दिल्ली-एनसीआर रूट पर भी रेल यात्री बस पकड़ने को मुसीबत में दिखाई दिए। परिवहन निगम की 45 से अधिक बसों की रफ्तार थम गई। दिल्ली रूट से आने वाली और जाने वाली बसें 5 से 6 घंटे की देरी से पहुंचीं वहीं देहरादून के लिए कई बसों को हरिद्वार से वापस किया गया तो कई बसें करीब 80 किमी लंबा फेरा लगाकर दून पहुंचीं।

इसके लिए यात्रियों को 125 रुपये तक अधिक किराया देना पड़ा। रविवार की रात दिल्ली से हल्द्वानी आने वाली रोडवेज बसें जगह-जगह कांवड़ यात्रा के चलते जाम में फंस गईं। सुबह दिल्ली के लिए निकली बसें भी जाम से रास्ते में ही फंसी रह गईं।

रोडवेज की हल्द्वानी, काठगोदाम, भवाली, रानीखेत, रामनगर, काशीपुर, रुद्रपुर, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, लोहाघाट, टनकपुर डिपो की 45 से अधिक बसें दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, जयपुर से वापसी में अलग-अलग जगह जाम में फंस गईं।

इस कारण जहां यात्रियों को गर्मी और उमस के बीच रास्ते में दिक्कतों का सामना करना पड़ा वहीं सफर भी पांच से छह घंटे देरी से पूरा हुआ। परिवहन निगम के चालकों का कहना है कि यूपी में बसों को किसी भी निर्धारित रूट से न भेजकर कांवड़ियों की भीड़ के मुताबिक रूट तय किया जा रहा है। लेकिन इन रूटों पर भी कांवड़ियों के चलने से जाम की स्थिति पैदा हो रही है।

 मुख्य सड़क पर जाम 
मुख्य सड़क पर जाम लगने से बसों को गाजियाबाद, बुलंदशहर, बबराला, संभल, बिल्लारी, शाहाबाद, मिलक, केमरी, बिलासपुर होते हुए रुद्रपुर आना पड़ रहा है। इससे बसों को करीब 70 से 80 किमी का लंबा फेरा लगाना पड़ रहा है।

देहरादून की बसों को भी धामपुर से नहटौर, हल्दौर, बिजनौर, मीरापुर, जानसठ, देवबंद, नागन, छुटमलपुर, बिहारीगढ़ होते हुए देहरादून भेजा गया। हल्द्वानी बस अड्डे की वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी इंदिरा भट्ट ने बताया कि रास्ते में जाम लगने के कारण बाहर से आने वाली बसें देर से पहुंची हैं।

हरिद्वार में डाक कांवड़ियों ने जमाया डेरा
हरिद्वार। धर्मनगरी में चारों तरफ शिवभक्तों की भीड़ नजर आ रही है। कांवड़ पटरी से पैदल जाने वाले शिवभक्त रवाना हो रहे हैं। वहीं, बड़ी संख्या में डाक कांवड़ियों ने भी धर्मनगरी डेरा डाल दिया है। लाखों डाक कांवड़िए यहां पहुंच गए हैं।

बैरागी कैंप में बड़े-बड़े वाहन खड़े हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे। शाम को कांवड़ मेले को लेकर भजन संध्या के कार्यक्रम में स्टार गायक हंसराज रघुवंशी भी शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें