ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडदिल्ली जा रही रोडवेज बस के ब्रेक फेल, डिवाइडर से टकराई; यात्रियों की मची चीख-पुकार

दिल्ली जा रही रोडवेज बस के ब्रेक फेल, डिवाइडर से टकराई; यात्रियों की मची चीख-पुकार

रोडवेज बस दिल्ली ले जाते समय यूपी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यूपी के हापुड़ से ही बस में ब्रेक ठीक से न लगने के बाद भी चालक की लापरवाही से बस दौड़ाने की बात सामने आ रही है। चीख-पुकार मची थी।

दिल्ली जा रही रोडवेज बस के ब्रेक फेल, डिवाइडर से टकराई; यात्रियों की मची चीख-पुकार
Himanshu Kumar Lallहल्द्वानी, हिन्दुस्तानMon, 25 Sep 2023 06:33 PM
ऐप पर पढ़ें

रोडवेज बस दिल्ली ले जाते समय यूपी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यूपी के हापुड़ से ही बस में ब्रेक ठीक से न लगने के बाद भी चालक की लापरवाही से बस दौड़ाने की बात सामने आ रही है। डिवाइडर से टकराने पर बस में सवार यात्रियों के भी हल्की चोटें आईं। बस के ब्रेक फेल होने के बाद यात्रियों की चीख-पुकार मच गई थी। फिलहाल बस घटनास्थल पर ही मौजूद है।

हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन प्रभारी इंद्रा भट्ट ने बताया कि दो दिन पहले हल्द्वानी डिपो की अनुबंधित सीएनजी रोडवेज बस यूके 07 पीए 5114 दिल्ली मार्ग पर संचालित थी। सुबह करीब 9 बजे बस हल्द्वानी से सवारी लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। दोपहर करीब दो बजे पिलखुआ टोल प्लाजा के पास बस के डिवाइडर से टकराने की सूचना मिली।

बताया कि उस समय बस में करीब 15 सवारियां मौजूद थीं। जानकारी के मुताबिक हापुड़ पहुंचने पर बस के ब्रेक लगने में हल्की कमी आ गई थी। पिलखुआ टोल प्लाजा के क्रॉस करते ही जब ब्रेक लगाए तो लगे ही नहीं और बस डिवाइडर से टकरा गई। यात्री भी हल्के चोटिल हो गए लेकिन तुरंत ही पीछे से आ रही टनकपुर डिपो की बस से यात्रियों को रवाना कर दिया गया था। फिलहाल बस अभी भी घटनास्थल पर ही मौजूद है।

जांच रिपोर्ट भी नहीं आती रोडवेज
रोडवेज निगम की अपनी बसें हर रोज वर्कशॉप में पूरे निरीक्षण के बाद सफर के लिए रवाना होती हैं। इसकी रिपोर्ट भी डिपो को दी जाती है। वहीं अनुबंधित बसों की कोई रिपोर्ट भी डिपो को नहीं दी जाती और न ही विभागीय वर्कशॉप में इनकी जांच होती है। ऐसे में बस के ठीक होने की सत्यता पर भी संदेह रहता है। सवाल यह उठता है कि आखिर नई संचालित अनुबंधित बसों में इस तरह की कमी आने के बाद भी लापरवाही दिखाने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती।

जांच के निर्देश जारी, मालिक से मांगा जबाव
घटना के बारे में एआरएम हल्द्वानी डिपो सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। बस की तकनीकि जांच अंतिम बार कब और कहां हुई इसकी जानकारी की जा रही है। साथ ही बस मालिक से इस बात का भी जबाव मांगा गया है कि आखिर बस रवाना होने से पहले जांच के क्या तरीके हैं और इसकी रिपोर्ट कहां तैयार होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें