ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडAlert: ऋषिकेश में गंगा चेतावनी के निशान को छूकर बही

Alert: ऋषिकेश में गंगा चेतावनी के निशान को छूकर बही

पहाड़ में हो रही मूसलाधार बारिश से गंगा नदी गुरुवार को चेतावनी के निशान को छूकर बही। उधर, मौसम विभाग ने 11, 12 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। गुरुवार की दोपहर ऋषिकेश में गंगा चेतावनी के...

Alert: ऋषिकेश में गंगा चेतावनी के निशान को छूकर बही
हिन्दुस्तान टीम, ऋषिकेश Fri, 10 Jul 2020 10:54 AM
ऐप पर पढ़ें

पहाड़ में हो रही मूसलाधार बारिश से गंगा नदी गुरुवार को चेतावनी के निशान को छूकर बही। उधर, मौसम विभाग ने 11, 12 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

गुरुवार की दोपहर ऋषिकेश में गंगा चेतावनी के निशान यानी 339 मीटर को छूकर बहने लगी। इस बीच तटीय क्षेत्र खाली कराए गए। हालांकि, एक घंटे बाद जलस्तर घट गया था। 

भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विभाग ने 11 और 12 जुलाई को राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 10 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल में बारिश होगी।

इस दौरान यूएसनगर और चम्पावत जिलों में भारी बारिश हो सकती है। 11 जुलाई को यूएसनगर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत, जबकि 12 जुलाई को नैनीताल, यूएसनगर, चम्पावत, पौड़ी और अल्मोड़ा जिलों में भारी बारिश की  आशंका जताई गई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें