UN में शिकायत दर्ज कराकर घर लौटी रिद्धिमा पांडे, देखें VIDEO
जो उम्र बच्चों की खेलने कूदने की होती है उस नन्ही सी उम्र में इस पर्यावरण प्रेमी बच्ची ने विश्व के 15 बच्चों के साथ, खराब होते पर्यावरण को लेकर कुछ प्रमुख देशों के खिलाफ यूएन काउंसिल में शिकायत दर्ज...
जो उम्र बच्चों की खेलने कूदने की होती है उस नन्ही सी उम्र में इस पर्यावरण प्रेमी बच्ची ने विश्व के 15 बच्चों के साथ, खराब होते पर्यावरण को लेकर कुछ प्रमुख देशों के खिलाफ यूएन काउंसिल में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज कराने के बाद यह पर्यावरण प्रेमी गुरूवार रात अपने घर लौटी, जहां इसका भव्य स्वागत किया गया। यह बच्ची अपनी ही नहीं अपने से बड़े उम्र वाले बच्चों के लिए एक प्रेरणास्रोत है। महज़ ग्यारह वर्ष की रिद्धिमा पांडे आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। ग्रेटा थनबर्ग नाम की पर्यावरण प्रेमी बच्ची की अगुवाई में रिद्धिमा विगत कई वर्षों से विश्व के खराब होते पर्यावरण के खिलाफ लड़ाई लड़ने और लोगों को जागरूक करने का काम करती आ रही हैं। रिद्धिमा का कहना है कि आज केवल भारत में ही पर्यावरण नहीं बिगड़ रहा बल्कि आ यह एक विश्वव्यापी समस्या बनती जा रही है। विश्व का पर्यावरण खराब करने में विश्व के कुछ देश काफी आगे हैं जिनकी शिकायत उन्होने अपने 15 अन्य पर्यावरण प्रेमी बच्चों के साथ यूएन काउंसिल में की है। उन्होने उम्मीद जताई की काउंसिल इसपर जल्द विश्व हित में अपना निर्णय देगी। रिद्धिमा चाहती हैं कि वह अपना एक एनजीओ बनायें और उसके माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करें। उन्होने अंतराष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पर खुशी व्यक्त करते हुए अपने माता पिता को इसका श्रेय दिया। बेटी को पर्यावरण संरक्षण की राह पर हाथ पकड़ आगे बढ़ाने वाले उसके पिता और वाईल्डलाईफ एक्टिविस्त दिनेश पांडे का कहना है कि वे चाहते हैं कि बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़े। कहा कि यूनाईटेड नेशन में उनकी बेटी ने भारत की तरफ से जिस तरह शिकायत दर्ज कराई है वह भारत के लिए भी गर्व का विषय है।
बड़ों के लिए प्रेरणा का स्रोत है रिद्धिमा
स्कूल कॉलेजों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़े बड़े बयान देने वालों के लिए रिद्धिमा एक प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होने बताया है कि केवल बातोंे से नहीं बल्कि पर्यावरण के खिलाफ लड़ाई लड़कर लोगों को जागरूक करके ही बर्बाद होते पर्यावरण को बचाया जा सकता है।
ढ़ोल की थाप पर एयरपोर्ट और घर पर हुआ स्वागत
यूएन काउंसिल में शिकायत दर्ज कराने के बाद लौटी रिद्धिमा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट और उनके घर पर भव्य स्वागात हुआ। हर कोई अपनी इस लाडली का खुलेमन से स्वागत करता नजर आया। रिद्धिमा को लेने एयरपोर्ट पर भी काफी संख्या में लोग पहुंचे तो यही हाल उनके घर पर था। परमार्थ आश्रम ऋषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि ने एयरपोर्ट पर पहुंच रिद्धिमा का स्वागत किया। मौहल्ले वालों ने ढ़ोल की थाप पर इस बच्ची का स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।