ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडकोरोना: क्वारंटाइन सेंटरों में अब तीन टाइम मिलेगा पौष्टिक खाना ,मनोरंजन की सुविधा भी होगी 

कोरोना: क्वारंटाइन सेंटरों में अब तीन टाइम मिलेगा पौष्टिक खाना ,मनोरंजन की सुविधा भी होगी 

राज्य के बाहर से आकर विभिन्न संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासियों को दिन में तीन समय का पौष्टिक भोजन देने के साथ ही मनोरंजन की सुविधाएं भी दी जाएंगी। सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को...

कोरोना: क्वारंटाइन सेंटरों में अब तीन टाइम मिलेगा पौष्टिक खाना ,मनोरंजन की सुविधा भी होगी 
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनThu, 28 May 2020 12:48 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य के बाहर से आकर विभिन्न संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासियों को दिन में तीन समय का पौष्टिक भोजन देने के साथ ही मनोरंजन की सुविधाएं भी दी जाएंगी।

सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को इसके निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन सचिव शैलेश बगोली की ओर से बुधवार को इसके आदेश किए गए। क्वारंटाइन सेंटरों में सुविधा बढ़ाने के नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार की ओर से यह दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि एसडीएम सभी क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण करेंगे और इसका वीडियो बनाकर आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा जाएगा। इस मामले के हाईकोर्ट में दो जून को फिर सुनवाई है।

सचिव आपदा प्रबंधन की ओर से जिला अधिकारियों को भेजे आदेश में कहा गया है कि क्वारंटाइन सेंटरों में 13 प्रकार की व्यवस्थाएं उपलब्ध कराएं। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें