ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडVIDEO: उत्तराखंड में धूमधाम मनाया गया गणतंत्र दिवस, फहराया गया तिरंगा

VIDEO: उत्तराखंड में धूमधाम मनाया गया गणतंत्र दिवस, फहराया गया तिरंगा

बागेश्वर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। नुमाइशखेत मैदान में मुख्य अतिथि आयुक्त कुमाऊं मंडल चंद्रशेखर भट्ट ने 11 बजे तिरंगा फहराया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। स्वतंत्रता...

VIDEO: उत्तराखंड में धूमधाम मनाया गया गणतंत्र दिवस, फहराया गया तिरंगा
देहरादून, लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 26 Jan 2018 04:42 PM
ऐप पर पढ़ें

बागेश्वर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। नुमाइशखेत मैदान में मुख्य अतिथि आयुक्त कुमाऊं मंडल चंद्रशेखर भट्ट ने 11 बजे तिरंगा फहराया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की विधवाओं को सम्मानित किया गया। ओडीएफ ग्राम प्रधानो को भी सम्मानित किया गया। ब्लॉक प्रमुख और नगरपालिका अध्यक्ष की टीम के बीच रस्साकस्सी की प्रतियोगिता हुई। इस मौके पर विधायक चन्दन राम दास, पालिकाध्यक्ष गीता रावल, ब्लॉक प्रमुख रेखा खेतवाल, एसपी मुकेश कुमार, ए डीएम राहुल गोयल आदि मौजूद रहे।

चम्पावत में धूमधाम से मनाया राष्ट्र पर्व-
चम्पावत में गणतंत्र दिवस बड़े जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में ध्वजारोहण वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व से लोगों को रूबरू कराया।
जिले में मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में आयोजित किया गया। मंत्री रेखा आर्या ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। इस दौरान पुलिस लाइन में  भव्य परेड का आयोजन किया गया। आईटीबीपी, एसएसबी के अलावा पुलिस ने परेड का प्रदर्शन कर सैकड़ों की तादात में मौजूद दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा परेड ग्राउंड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। आईटीबीपी को प्रथम, एसएसबी को द्वितीय जबकि पुलिस की महिला विंग को परेड में तीसरा स्थान मिला। मुख्य अतिथि में तीन स्थान पर आई टीमों के लीडर्स को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। उसके बाद पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। इस मौके पर एसपी धीरेन्द्र गुंज्याल, सीडीओ एसएस बिष्ट, सीओ राजन सिंह रौतेला, पालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी, कोतवाल सलाउद्दीन खान आदि मौजूद रहे। उधर कलक्ट्रेट, सूचना  विभाग और सीएमओ कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया। लोहाघाट, बाराकोट, पाटी, टनकपुर और बाराकोट में भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें