Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Relief and rescue work will be done faster in disaster affected areas CM Dhami gave these instructions

आपदा प्रभावित इलाकों में तेजी होगा राहत-बचाव कार्य, सीएम धामी ने दिए ये निर्देश

स्थानीय लोगों के साथ मवेशियों एवं अन्य पालतू पशुओं को भी सुरक्षित जगह रखने की व्यवस्था करें। आपदा पर दुख जताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा की वजह से हुई क्षति दुखदायी है।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Sun, 28 July 2024 07:34 AM
share Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को तत्काल आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाकर राहत-बचाव कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। शनिवार को उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से प्रभावित हुई जनसुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल कराया जाए।
 

उन्होंने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को घटना स्थल पर जाकर राहत-बचाव कार्यों की समीक्षा करने के लिए कहा। नीति आयोग की बैठक और सीएम कॉन्क्लेव की वजह से मुख्यमंत्री बीते रोज से नई दिल्ली में हैं। आपदाओं की जानकारी मिलने पर उन्होंने दिल्ली से ही अधिकारियों से हालात का अपडेट लिया।

उन्होंने गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे और टिहरी के डीएम मयूर दीक्षित को राहत एवं बचाव कार्य प्रभावी तरीके से चलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने टिहरी डीएम को प्रभावित क्षेत्र के संवेदनशील गांवों को तत्काल चिन्हित करके प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने को कहा।

उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय लोगों के साथ मवेशियों एवं अन्य पालतू पशुओं को भी सुरक्षित जगह रखने की व्यवस्था करें। आपदा पर दुख जताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा की वजह से हुई क्षति दुखदायी है।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित जगह शिफ्ट करने के निर्देश दे दिए गए हैं। राहत कैंपों में बिजली, पेयजल, भोजन, वस्त्रत्त् की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करवाई जाएगी। इसके साथ ही, प्रभावितों को राहत राशि तत्काल जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें