Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़red alert for rain in 7 districts including Dehradun Schools closed in 5 districts uttarakhand aaj ka mausam

आसमान से अभी और बरसेगी आफत, देहरादून समेत 7 जिलों में बारिश पर रेड अलर्ट; 5 में स्कूल बंद 

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 31 जुलाई एवं एक अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, यूएसनगर और हरिद्वार में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। स्कूल बंद किए हैं।

आसमान से अभी और बरसेगी आफत, देहरादून समेत 7 जिलों में बारिश पर रेड अलर्ट; 5 में स्कूल बंद 
Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Wed, 31 July 2024 03:55 AM
हमें फॉलो करें

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की ओर से 31 जुलाई के लिए बारिश पर रेड अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के रेड अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। देहरादून समेत पांच जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं।

उत्तराखंड में बुधवार, गुरुवार को बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने सात जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अलर्ट को देखते हुए पांच जिलों में बुधवार को स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 31 जुलाई एवं एक अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, यूएसनगर और हरिद्वार में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है। दो अगस्त की सुबह तक भारी बारिश हो सकती है। रात के समय में ज्यादा बारिश की संभावना है। नदी नालों के पास रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।

नैनीताल, यूएसनगर में अतिवृष्टि जैसी संभावना है। पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ेंगी। उधर, अलर्ट को देखते हुए पौड़ी, टिहरी, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बुधवार को स्कूल बंद रहेंगे। 


 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें