Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Raped student for year also made video Served even in front of friends

एक साल तक छात्रा से रेप, वीडियो भी बनाया; दोस्तों के सामने भी परोसा

बताया कि अगस्त 2023 में छात्रा का परिचित नीरज आर्या उसे बातों में उलझाकर नवाबी रोड स्थित किराए के कमरे में ले गया, यहां उससे दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया।  वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा।

 एक साल तक छात्रा से रेप, वीडियो भी बनाया; दोस्तों के सामने भी परोसा
हल्द्वानी, हिन्दुस्तान Sun, 4 Aug 2024 10:20 AM
हमें फॉलो करें

कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने चार लोगों पर छोटी बहन से दुष्कर्म करने और अश्लील फोटो एवं वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता स्नातक की छात्रा है। डर के कारण वह करीब एक साल तक आरोपियों की ज्यादती का शिकार बनती रही।

मामला सामने आने पर पुलिस ने चार युवकों और एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया कि उसकी छोटी बहन बुआ के घर रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रही है।

बताया कि अगस्त 2023 में छात्रा का परिचित नीरज आर्या उसे बातों में उलझाकर नवाबी रोड स्थित किराए के कमरे में ले गया, यहां उससे दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया।  इसके बाद छात्रा से मारपीट कर यह वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। नीरज ने यह वीडियो अपने भाई चंदू आर्या और दोस्त भुवन आर्या को दिखाया।

आरोप है कि वीडियो देखने के बाद वायरल करने की धमकी देकर चंदू, भुवन और उनके एक साथी रोशन ने भी छात्रा से अपनी परिचित महिला सीमा के घर ले जाकर दुष्कर्म किया। किसी से कुछ कहने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों की ज्यादतियों के बाद छात्रा ने बहन को बताया। बहन की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की। 

आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 328, 342, 323 और 506 में मुकदमा दर्ज किया है। जांच थाना वनभूलपुरा की एक महिला एसआई को सौंपी है। जांच में आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। 
नितिन लोहनी, सीओ, हल्द्वानी

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें