ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडकेदारनाथ में अभद्रता की जांच के आदेश

केदारनाथ में अभद्रता की जांच के आदेश

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं से पुलिस की अभद्रता के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने डीएम रुद्रप्रयाग को जांच के निर्देश दिए हैं। केदारनाथ धाम में गुरुवार को कथित रूप से...

केदारनाथ में अभद्रता की जांच के आदेश
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनSat, 08 Jun 2019 02:05 PM
ऐप पर पढ़ें

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं से पुलिस की अभद्रता के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने डीएम रुद्रप्रयाग को जांच के निर्देश दिए हैं। केदारनाथ धाम में गुरुवार को कथित रूप से एक परिवार के साथ पुलिसकर्मी के अभद्रता करने की शिकायत आई थी। इसका संज्ञान लेते हुए सीएम के निर्देश पर रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने संयुक्त मजिस्ट्रेट व सीओ केदारनाथ को संयुक्त रूप से जांच सौंप दी है। डीएम ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, बीती छह जून को केदारनाथ यात्रा पर आए एक व्यक्ति ने वीडियो संदेश में आरोप लगाया कि धाम में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसके परिवार के साथ मारपीट और अभद्रता की।  उधर पुलिस ने आरोपों से इनकार किया। इस संबंध में एसपी रुद्रप्रयाग अजय सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया आरोपों की पुष्टि नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि धाम में बढ़ती भीड़ के कारण कुछ दिन से नई व्यवस्था की गई है। इस के तहत श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह में न तो चक्कर लगाएंगे और न ज्यादा समय तक मंदिर में खड़े होंगे। इसके लिए मंदिर के गर्भगृह में महिला एसआई व महिला पुलिस की तैनाती भी की गई है। सिंह ने कहा कि कुछ लोगों को निजी स्वार्थ पूरे न होने से यह व्यवस्था सही नहीं लग रही है। उक्त घटना में एक परिवार ने मध्य प्रदेश के किसी वीआईपी का हवाला देते हुए मंदिर के अंदर जाने की जिद की और पूजा में ज्यादा समय लिया। साथ ही झूठ बोला कि उनके साथ बुजुर्ग हैं व उनकी 14 वर्ष की बालिका को उठाकर फेंका गया। पुलिस का पक्ष है कि बालिका का पैर किसी श्रद्धालु से दबा जबकि परिवार ने पुलिसकर्मियों से धक्कामुक्की की। 

 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें