ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के दिन केदारनाथ धाम के करेंगे दर्शन, आदि शंकराचार्य की समादि का भी कर सकते हैं शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के दिन केदारनाथ धाम के करेंगे दर्शन, आदि शंकराचार्य की समादि का भी कर सकते हैं शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पर बनी डॉक्यूमेंट्री भी देखेंगे। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन इसे तैयार कर रहा है। मोदी अब सात नवंबर को केदारनाथ आएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के कार्यक्रम को...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के दिन केदारनाथ धाम के करेंगे दर्शन, आदि शंकराचार्य की समादि का भी कर सकते हैं शिलान्यास
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनWed, 31 Oct 2018 12:32 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ पर बनी डॉक्यूमेंट्री भी देखेंगे। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन इसे तैयार कर रहा है। मोदी अब सात नवंबर को केदारनाथ आएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के कार्यक्रम को हरी झंडी दे दी है। मंगलवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे की तैयारियों की बैठक ली। उन्होंने अफसरों को फुलप्रुफ व्यवस्था के निर्देश दिए। राज्य सरकार ने मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर पांच व सात नवंबर की दो तिथियां पीएमओ को भेजी थी। राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि पीएमओ ने 7 नवंबर की तिथि को मंजूरी दी है। मुख्य सचिव ने अफसरों को कहा कि प्रधानमंत्री के केदारनाथ आने की तिथि से एक दिन पूर्व ही अफसरों को अनिवार्य रूप से वहां पहुंचना है। मोदी केदारनाथ के दर्शन के बाद पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे। वे वहां आदि शंकराचार्य की समादि का भी शिलान्यास कर सकते हैं। इसके लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति ली जा सकती है। पीएम को केदारनाथ पर बनी डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। लगभग 15 मिनट के डॉक्यूमेंट्री में आपदा के दौरान और पुनर्निर्माण कार्यों को समेटा गया है। 

मोदी के गरुड़चट्टी जाने पर संशय
मोदी केदारनाथ से लगभग चार किमी दूर गरूड़चट्टी तक भी जा सकते हैं। राज्य सरकार इसी हिसाब से तैयारियां कर रही है। मुख्य सचिव का कहना है कि प्रधानमंत्री का अभी तक गरुड़चट्टी तक जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है, लेकिन यदि प्रधानमंत्री गरुड़चट्टी तक जाने की इच्छा जताएंगे तो वैकल्पिक तौर पर इसके भी प्रबंध किए जा रहे हैं। 80 के दशक में मोदी ने गरुड़चट्टी में कई महीने तक तपस्या की थी।  

मोदी का केदारनाथ दर्शन का विरोध निंदनीय: भसीन
देहरादून। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डा. देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फोबिया हो गया। उन्होंने मोदी का केदारनाथ दर्शन का विरोध को निदंनीय बताया। 

केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य ज्यादात्तर हो चुके हैं। सरस्वती नदी के स्लोप के चलते सुरक्षा दीवार बनाने में तकनीकी मदद भी ली जा रही है। इस निर्माण को पूरा होने में अभी वक्त लगेगा। बर्फवारी में भी कर्मचारी निर्माण कार्यों में उत्साह के साथ काम कर रहे हैं।  
उत्पल कुमार सिंह, मुख्य सचिव 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें