ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडप्राइमरी स्कूल ने जीता 01 लाख रुपये का इनाम, पढ़िए पूरी खबर

प्राइमरी स्कूल ने जीता 01 लाख रुपये का इनाम, पढ़िए पूरी खबर

नगर निगम की ओर से करायी गई प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा सिंगल यूज प्लास्टिक जमा कर डोभालवाला राजकीय प्राथमिक विद्यालय ने बाजी मारी है। स्कूल को नगर निगम पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये देगा।  नगर...

प्राइमरी स्कूल ने  जीता 01  लाख रुपये का इनाम, पढ़िए पूरी खबर
लाइव हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनWed, 20 Nov 2019 04:28 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम की ओर से करायी गई प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा सिंगल यूज प्लास्टिक जमा कर डोभालवाला राजकीय प्राथमिक विद्यालय ने बाजी मारी है। स्कूल को नगर निगम पुरस्कार के तौर पर एक लाख रुपये देगा।  नगर निगम ने पॉलीथिन के खिलाफ 27 अगस्त से अभियान शुरू किया था। 15 से 30 सितंबर तक 30 स्कूलों के बीच प्लास्टिक बैंक बनाने को लेकर प्रतियोगिता हुई। मंगलवार को नगर निगम ने इसका रिजल्ट जारी किया। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग को दूसरा स्थान आने पर 50 हजार और प्राथमिक विद्यालय डालनवाला को तीसरे स्थान में आने पर 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। नगर निगम स्कूलों में जाकर पुरस्कार देगा। इसकी तिथि जल्द तय की जाएगी। बाकी 27 स्कूलों को प्रमाण पत्र देने के साथ ही सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।


पॉलीथिन के खिलाफ प्रतियोगिता में ये स्कूल रहे शामिल
प्राथमिक विद्यालय डोभालवाला, बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ लर्निंग राजपुर रोड, प्राथमिक विद्यालय डालनवाला, इंद्रा कालोनी, सहारनपुर रोड, सरस्वती नगर, पीवाईडीएस लर्निंग अकादमी, ज्ञानंदा स्कूल सुभाष रोड, प्राथमिक विद्यालय इंद्रेशनगर, चुक्खूवाला-दो व चुक्खूवाला-एक, आराघर-एक, बिंदाल, करनपुर, आराघर नंबर-दो, मैयदपुर नंबर-एक, काठबंगला, लोहारवाला, हाथीबड़कला, लक्खीबाग, बल्लूपुर, किशनपुर, चकराता रोड, बापूनगर, आराघर, रेस्टकैंप, लक्खीबाग, उच्चतर विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन शामिल रहे।  

 

रेस्टोरेंट में मिली पॉलीथिन, पांच हजार का जुर्माना
देहरादून। नगर निगम की टीम ने मंगलवार को जाखन स्थित हंगर प्वाइंट रेस्टोरेंट का औचक निरीक्षण किया। रेस्टोरेंट में काफी मात्रा में पॉलीथिन मिली। टीम ने यहां से पांच किलो 600 ग्राम पॉलीथिन जब्त की। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कैलाश जोशी ने रेस्टोरेंट संचालक का पांच हजार रुपये का चालान किया है। डा. जोशी ने कहा कि रेस्टोरेंट संचालक को चेतावनी कि अगर फिर से  पॉलीथिन पायी गई तो प्रति पॉलीथिन 500 रुपये के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा।


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें