ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडभारी बारिश के बाद कई गांवों में 24 घंटे से बिजली गुल

भारी बारिश के बाद कई गांवों में 24 घंटे से बिजली गुल

साहिया क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों में रविवार सुबह 11 बजे से ठप विद्युत आपूर्ति सोमवार सुबह तक सुचारु नहीं हो पाई है। इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात अंधेरे में...

भारी बारिश के बाद कई गांवों में 24 घंटे से बिजली गुल
संवाददाता, विकासनगर Mon, 25 Oct 2021 03:31 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

साहिया क्षेत्र के करीब एक दर्जन गांवों में रविवार सुबह 11 बजे से ठप विद्युत आपूर्ति सोमवार सुबह तक सुचारु नहीं हो पाई है। इससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात अंधेरे में गुजारने के बाद सोमवार सुबह भी ग्रामीणों की दिनचर्या प्रभावित रही।

साहिया क्षेत्र के दातनू, बडनू, पानुवा, मिथिला, जोशी गांव, मथेऊ, गौथान, बसाया, ललऊ, मसराड़, चामड़ी, बराड़ में रविवार सुबह 11 बजे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। दोपहर बाद भारी बारिश के चलते विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। रविवार पूरी रात ग्रामीणों को अंधेरे में गुजारनी पड़ी।

ठंड बढ़ने पर ग्रामीण हीटर समेत अन्य उपकरणों का इस्तेमाल नहीं कर पाए। सुबह तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होने से विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं समेत नौकरी पेशा लोगों और आम ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, ऊर्जा निगम के एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि 33 केवी लाइन में तकनीकी खराबी आने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। दोपहर तक आपूर्ति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें