ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडनए साल की बधाई के बहाने चुनावी तैयारी

नए साल की बधाई के बहाने चुनावी तैयारी

शहरी विकास मंत्री के रुड़की नगर निगम के चुनाव फरवरी पहले सप्ताह तक कराने की घोषणा से मेयर के दावेदारों की सक्रियता बढ़ गई है। नए साल और लोहड़ी के बहाने दिए जा रहे बधाई संदेशों के होर्डिंग-बैनर शहर में...

नए साल की बधाई के बहाने चुनावी तैयारी
लाइव हिन्दुस्तान, रुड़की। दीपक सेमवालTue, 11 Dec 2018 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

शहरी विकास मंत्री के रुड़की नगर निगम के चुनाव फरवरी पहले सप्ताह तक कराने की घोषणा से मेयर के दावेदारों की सक्रियता बढ़ गई है। नए साल और लोहड़ी के बहाने दिए जा रहे बधाई संदेशों के होर्डिंग-बैनर शहर में लग गए हैं। रुड़की में निगम चुनाव को लेकर सरकार के तेजी दिखाने के बाद कांग्रेस में बीस लोगों ने मेयर के टिकट पर दावा किया है। भाजपा ने अभी आवेदन नहीं लिए हैं। लेकिन दोनों ही खेमों के टिकट के दावेदारों की सक्रियता बढ़ गई है। टिकट नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय या दूसरे दल में जाने को लेकर दावेदार करीबी लोगों की नब्ज टटोल रहे हैं। दावेदार अपने करीबी लोगों के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति पर मंथन करने में लगे हैं। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के जनवरी आखिरी या फरवरी के पहले सप्ताह में चुनाव कराने के बयान के बाद दावेदारों की सक्रियता और बढ़ी है। शहर में नए साल और लोहड़ी के बधाई संदेश देने वाले होर्डिंग-बैनर भी नजर आने लगे हैं। कई दावेदार नए साल पर कैलेंडर-डायरी बांटकर जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी में जुटे हैं। वार्ड परिसीमन की आपत्तियों पर सुनवाई और वार्ड आरक्षण घोषित होने के बाद सियासी सरगर्मी और बढ़ेगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें