Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़police book four horse and mule operators for assaulting delhi pilgrim on kedarnath trek

केदारनाथ ट्रेक पर महिला यात्री से मारपीट, पांच घोड़ा-खच्चर संचालकों पर केस; कैंसिल होंगे लाइसेंस

केदारनाथ यात्रा पर आई दिल्ली की महिला के साथ मारपीट और अभद्रता करने के आरोपी पांच घोड़ा-खच्चर संचालकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इनके लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई करेगी।

Sneha Baluni संवाददाता, रुद्रप्रयागWed, 14 June 2023 12:46 AM
share Share

केदारनाथ यात्रा पर आई दिल्ली की महिला यात्री के साथ मारपीट और अभद्रता करने के आरोपी पांच घोड़ा-खच्चर संचालकों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी सभी घोड़ा खच्चर संचालकों का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई कर रही है। रुद्रप्रयाग की पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाने के अनुसार, दिल्ली की तीर्थयात्री तनुका पौण्डार निवासी महिपालपुर ने कोतवाली सोनप्रयाग में शिकायत दर्ज कराई कि 10 जून को वह गौरीकुंड से केदारनाथ यात्रा के लिए पैदल निकली थीं। 

भीमबली पुल के पास एक घोड़ा बुरी हालत में नीचे गिरा हुआ था। वह वहां रुकी और आसपास के लोगों से मदद मांगी, किंतु मदद नहीं मिली। इस दौरान एक व्यक्ति वहां पर अन्य पशुओं को बुरी तरह मारने लगा। महिला ने इसका विरोध किया तो कुछ घोड़ा-खच्चर संचालक वहां पहुंचे और महिला के साथ मारपीट करने लगे। रोकने के प्रयास में महिला के सहयोगियों के साथ भी मारपीट की गयी और उन्हें उत्तराखंड छोड़कर जाने को कहा।

सोमवार को सोनप्रयाग कोतवाली में केदारनाथ से लौटते समय पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने आरोपियों को चिह्नित किया, जिसमें उनकी पहचान रुद्रप्रयाग निवासी अंकित सिंह, संतोष कुमार, रोहित कुमार, गौतम सिंह और एक नाबालिग बालक के रूप में हुई है। वहीं बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने महिला तीर्थयात्री के साथ हुई इस घटना की निंदा की है। उन्होंने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग उठाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें