Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Played game by paying 18 lakh rupees on interest lost the house too

18 लाख रुपये ब्याज पर देकर खेला खेल, मकान भी हाथ से गया

पीड़िता के 66 लाख रुपये कीमत के मकान की रजिस्ट्री भी जबरन अपनी पत्नी गीता के नाम पर करा ली। कुल मिलाकर पूर्व सैनिक की पत्नी को दो लाख रुपये उधार देकर करीब 78 लाख रुपये की चपत लगा दी।

Himanshu Kumar Lall हल्द्वानी, हिन्दुस्तान, Sun, 4 Aug 2024 12:23 PM
हमें फॉलो करें

ब्याज पर 18 लाख रुपये देकर खेला खेल, मकान भी हाथ से गया 

फतेहपुर के रामड़ी आनसिंह निवासी पूर्व सैनिक हेमंत सिंह बिष्ट की पत्नी भावना बिष्ट ने अपने पड़ोसी प्रदीप सिंह डोगरा पर दो लाख रुपये उधार लेने के बाद 18 लाख रुपये वसूलने, साथियों के साथ मिलकर मकान के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 18 लाख रुपये का लोन मंजूर करा लेने और करीब 60 लाख रुपये के मकान की रजिस्ट्री जबरन अपनी पत्नी के नाम कराने का आरोप लगाया है।

महिला की तहरीर पर मुखानी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ब्याज पर रुपये लेखकर मूल और ब्याज चुकाने के बाद भी लाखों की रकम वसूलना बड़ी सिरदर्दी बनता जा रहा है। हल्द्वानी में भी इसका खुला खेल चल रहा है। ऐसा ही एक मामला मुखानी क्षेत्र में सामने आया है।

पुलिस को दी तहरीर में भावना ने बताया कि उनका पड़ोसी प्रदीप ब्याज पर रुपये देता है। 24 अप्रैल 2021 को भावना की बहन की शादी थी। बहन को सोने का तोहफा देने के लिए उन्होंने पड़ोसी प्रदीप से 10 ब्याज पर दो लाख रुपये लिए थे। मुंबई में कार्यरत पति महीने में घर खर्च के लिए जो रकम भेजते थे, उसमें से रुपये बचाकर वह कर्ज चुका रही थीं।

नकद और ऑनलाइन भावना ने पड़ोसी को करीब 18 लाख रुपये का भुगतान किया लेकिन उसके बाद भी आरोपी उन पर बकाया रकम निकालने लगा। आरोप है कि कर्ज देने वाले ने भावना को पति और बच्चों को जान से मरवाने की धमकी देकर उनके मकान के फर्जी दस्तावेज बनवाकर एलआईसी से 18 लाख रुपये का लोन भी करा लिया।

इसके अलावा पीड़िता के 66 लाख रुपये कीमत के मकान की रजिस्ट्री भी जबरन अपनी पत्नी गीता के नाम पर करा ली। कुल मिलाकर पूर्व सैनिक की पत्नी को दो लाख रुपये उधार देकर करीब 78 लाख रुपये की चपत लगा दी।

इधर, मुखानी के थाना प्रभारी, मुखानी पंकज जोशी ने बताया है कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी प्रदीप सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें