ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडमकर संक्रांति के पर्व पर गंगा में लगी ‘आस्था की डूबकी’

मकर संक्रांति के पर्व पर गंगा में लगी ‘आस्था की डूबकी’

हरिद्वार में मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर हर की पौड़ी सहित विभिन्न घाटों पर आज सुबह से ही श्रद्धालूओं की भारी भीड़ जुटने लगी। कड़ाके की ठंड के बावजूद तड़के से ही श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचने शुरू...

मकर संक्रांति के पर्व पर गंगा में लगी ‘आस्था की डूबकी’
लाइव हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वार Mon, 14 Jan 2019 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

हरिद्वार में मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर हर की पौड़ी सहित विभिन्न घाटों पर आज सुबह से ही श्रद्धालूओं की भारी भीड़ जुटने लगी। कड़ाके की ठंड के बावजूद तड़के से ही श्रद्धालु गंगा तट पर पहुंचने शुरू हो गए और गंगा स्नान किया। मकर संक्रान्ति के स्नान पर हर की पौड़ी के साथ ही उसके आस-पास के घाटों पर भी गंगा में स्नान करने वालों का सैलाब नजर आया। मकर सक्रांति पर्व उत्तर भारत में उत्तरायाणी पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से इस पर्व को मकर सक्रांति पर्व कहा जाता है। मकर संक्रान्ति के शुभ दिन पर हरिद्वार के हरकी पौडी पर गंगा में डूबकी लगाने वालों की भीड़ लगी हुई है। तड़के कड़ाके की ठंड में श्रद्धालुओं की संख्या कुछ कम रही। दिन चढ़ते ही श्रद्धालुओं के संख्या बढ़ती चली गयी। लाखों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में स्नान कर उसकी पूजा अर्चना भी की। मकर संक्रान्ति के इस स्नान पर तिल एवं खिचड़ी के दान करने का बड़ा महत्व है। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी हर की पौड़ी पर तिल एवं खिचड़ी का दान किया। 

 

 

 
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें