parijano ke premi se shadi nahi karwane se naraz yuvti ne police control room lgaya phone aur phir laksar girl called police control room to marry boy friend ब्वॉयफ्रेंड से शादी नहीं करवाने से नाराज युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम फोन लगाया और फिर.. , Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़parijano ke premi se shadi nahi karwane se naraz yuvti ne police control room lgaya phone aur phir laksar girl called police control room to marry boy friend

ब्वॉयफ्रेंड से शादी नहीं करवाने से नाराज युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम फोन लगाया और फिर..

हरिद्वार जिले के लक्सर के एक गांव की युवती गांव में ही रह रहे दूसरे पक्ष के युवक से शादी करने पर अड़ गई। परिजन राजी नहीं हुए तो उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मदद मांगी। कोतवाली पुलिस ने गांव...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, लक्सर , Mon, 31 May 2021 03:51 PM
share Share
Follow Us on
ब्वॉयफ्रेंड से शादी नहीं करवाने से नाराज युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम फोन लगाया और फिर..

हरिद्वार जिले के लक्सर के एक गांव की युवती गांव में ही रह रहे दूसरे पक्ष के युवक से शादी करने पर अड़ गई। परिजन राजी नहीं हुए तो उसने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर मदद मांगी। कोतवाली पुलिस ने गांव पहुंचकर युवती की काउंसिलिंग की। काउंसिलिंग के बाद युवती के परिजनों की बात मानने पर पुलिस टीम वापस लौट आई। लक्सर कोतवाली के गांव की युवती का पड़ोस में रहने वाले दूसरे पक्ष के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। हाल ही में परिजनों ने बिरादरी के एक परिवार में उसकी शादी की बात चलाई। गत दिवस युवती को शादी के बारे में जानकारी मिली तो उसने परिजनों की पसंद से शादी करने से साफ मना कर दिया। साथ ही गांव के प्रेमी युवक से ही शादी करने की मांग करने लगी। लेकिन युवक के दूसरे समुदाय से होने के कारण परिजन इस पर सहमत नहीं हुए।

उधर, युवती प्रेमी युवक के साथ ही शादी करने की जिद पर अड़ गई। परिजनों के विरोध करने पर युवती ने हरिद्वार पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर मदद मांगी। कंट्रोल रूम के निर्देश पर एसएसआई मनोज सिरोला पुलिसबल लेकर गांव पहुंचे और युवती व उसके परिजनों से अलग-अलग बात की। बाद में पुलिस टीम की महिला दरोगा व सिपाही ने युवती को अलग बिठाकर काउंसिलिंग की। काउंसिलिंग के बाद आखिरकार युवती परिजनों की बात मानने को राजी हो गई। एसएसआई सिरोला ने बताया कि युवती ने अपने परिवार द्वारा पसंद किए गए युवक से ही शादी करने पर सहमति जताई है। उसे उसके परिजनों को सौंपकर उससे अच्छा बर्ताव करने की हिदायत दे दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।