ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडपंच बदरी प्रसाद की बढ़ रही डिमांड, तीन दिन में 200 से अधिक पैकेट ऑनलाइन बिके

पंच बदरी प्रसाद की बढ़ रही डिमांड, तीन दिन में 200 से अधिक पैकेट ऑनलाइन बिके

बदरीनाथ धाम के पंच बदरी प्रसाद की ऑनलाइन मांग बढ़ रही हैं। कोरोना संकट काल में जो श्रद्धालु बदरीनाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं वह लोग अमेजन से इस पंच बदरी प्रसाद को मंगा रहे हैं। चमोली...

पंच बदरी प्रसाद की बढ़ रही डिमांड, तीन दिन में 200 से अधिक पैकेट ऑनलाइन बिके
हिन्दुस्तान टीम, गोपेश्वर Thu, 06 Aug 2020 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

बदरीनाथ धाम के पंच बदरी प्रसाद की ऑनलाइन मांग बढ़ रही हैं। कोरोना संकट काल में जो श्रद्धालु बदरीनाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं वह लोग अमेजन से इस पंच बदरी प्रसाद को मंगा रहे हैं।

चमोली प्रशासन ने जिले की महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से इसे तैयार किया है। सुन्दर और आकर्षक पैक में तैयार बदरीनाथ के पंच बदरी प्रसाद को बिक्री के लिये जिला प्रशासन ने अमेजन से करार किया है।

जिला अधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया प्रसाद की तीन दिन के अंदर ही 200 से अधिक प्रसाद की बिक्री हो गयी है। प्रसाद की ऑनलाइन मांग बढ़ रही है। पंच बदरी समेत उत्तराखंड के चारों धामों के प्रसाद की ऑनलाइन बिक्री के सवाल पर देवस्थान बोर्ड के सदस्य और बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भट्ट ने कहा धामों का प्रसाद तभी प्रसाद होगा जब पहले भगवान को चढ़ाया जायेगा।

इन प्रसादों की ऑनलाइन बिक्री का कापीराइट देवस्थानम बोर्ड  के ही पास होगा और प्रसाद के पैक पर देवस्थानम बोर्ड का मोनो ग्राम होगा। जिला अधिकारी चमोली सावाति भदौरिया ने कहा प्रसाद का कापीराइट देवस्थानम बोर्ड का होगा। इस पर जिला प्रशासन को कोई आपत्ति नहीं ।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें