Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़old mother years long wait is over kidnapped son returned home after 17 years

बूढ़ी मां का सालों पुराना इंतजार हुआ खत्म, 17 साल बाद किडनैप बेटा पहुंचा घर; और फिर... 

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बीते 25 जून को एक युवक पुलिस कार्यालय स्थित एएचटीयू कार्यालय पहुंचा। बताया कि करीब 16-17 वर्ष पहले जब उसकी आयु नौ वर्ष थी तो घर के पास उठाकर राजस्थान में ले गया।

देहरादून, हिन्दुस्तान Tue, 2 July 2024 06:18 AM
share Share

17 सालों तक रोज बूढ़ी आखें दरवाजे से बाहर देखती रहती थीं और आखिरकार सालों का लंबा इंतजार खत्म हो गया। मां और बेटे की 19 साल के बाद मुलाकात के बाद दोनों की आंखों से खूब आंसू छलक पड़े। यह हैरान करने वाला मामला देहरादून जिले में सामने आया है।

देहरादून से करीब 17 साल पहले अगवा किया गया राजू सोमवार को अपने घर पहुंचा तो परिजन खुशी से खिल उठे। बालक को अपहरण करने वालों ने राजू नाम दिया था। अब इसी नाम से उसकी पहचान हो रही है। परिजनों से मिलने पर बालक ने देहरादून पुलिस का आभार जताया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बीते 25 जून को एक युवक पुलिस कार्यालय स्थित एएचटीयू कार्यालय पहुंचा। बताया कि करीब 16-17 वर्ष पहले जब उसकी आयु नौ वर्ष थी तो घर के पास उठाकर राजस्थान में अनजान जगह पर ले जाया गया।

वहां उससे भेड़-बकरी चराने का काम कराया जा रहा था। वहां से भेड़ लेने गए एक ट्रक ड्राइवर की मदद से पीड़ित निकलकर दून पहुंचा। यहां उसने बताया कि अपहरण के वक्त उसके पिता परचून की दुकान चलाते थे। घर में उसकी मां और चार बहन थी। उसे अपने घर के मोहल्ले की जानकारी नहीं थी।

सोमवार को ब्राह्मणवाला निवासी आशा शर्मा ने पुलिस से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में उनका बेटा घर से गायब हो गया। उसकी काफी तलाश की गई थी। उसका नाम मोनू था। महिला को युवक से मिलाया तो उसने अपनी मां के रूप में पहचान की।

मां-बेटा आपस में मिले तो काफी देर तक एक दूसरे के कलेजे से चिपके रहे। बेटा मिला तो मां ने भी पुलिस का आभार जताया। अपहरण करने वालों ने मोनू के एक हाथ राजू नाम गुदवा दिया था। अब राजू नाम से वह पहचाना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें