UP में गाड़ियों की नो एंट्री, हाईवे पर लगा लंबा जाम; यात्री बुरी तरह परेशान
इससे रविवार को चिड़ियापुर सीमा पर दो किमी लंबा जाम लगा रहा। हरिद्वार की सीमा पर बड़े वाहन फंसे हुए हैं। 19 अगस्त तक बिजनौर पुलिस ने हाईवे पर भारी वाहनों की एंट्री बंद की है, इससे चालक परेशान रहे।
UP News Hindi: यूपी में गाड़ियों की एंट्री नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे पर लंबा जाम भी जगा रहा है। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर बिजनौर में भारी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जा रह है।
इससे रविवार को चिड़ियापुर सीमा पर दो किमी लंबा जाम लगा रहा। हरिद्वार की सीमा पर बड़े वाहन फंसे हुए हैं। 19 अगस्त तक बिजनौर पुलिस ने हाईवे पर भारी वाहनों की एंट्री बंद की है, इससे चालक परेशान हैं।कांवड़ यात्रा के चलते दो अगस्त तक हरिद्वार में यातायात प्लान लागू था।
तीन अगस्त को भारी वाहनों की एंट्री खोल दी गई। काशीपुर, यूएसनगर, मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहन जैसे ही चिड़ियापुर में यूपी की सीमा पर पहुंचे तो उन्हे रोक दिया गया। शनिवार रात ग्यारह बजे से करीब 200 से ज्यादा भारी वाहन चिड़ियापुर सीमा पर घने जंगल बीच खड़े हैं।
ट्रक चालकों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के यूपी पुलिस ने नो एंट्री कर दी है। जहां दूर दूर तक पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है। यूपी के बिजनौर मे कांवड़ मेले के चलते 19 अगस्त तक भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है।
भारी वाहनों की लम्बी कतार के चलते लाहड़पुर तिराहे पर जाम की स्थिति बन गई। श्यामपुर पुलिस ने तीन घंटे की मशक्त के बाद जाम को खुलवाया। थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि यूपी प्रशासन से बात की जा रही है।
आवश्यक सामग्री भरे भारी वाहनों को नहर पटरी के रास्ते निकाला जा सके। बिजनौर जनपद में कांवड़ मेला पूरे सावन माह चलता है, अभी भी सड़क पर कांवड़ की भीड़ है। जिसके चलते बिजनौर पुलिस ने भारी वाहनों नो एंट्री की है।
नजीबाबाद, बिजनौर के सीओ देश दीपक का कहना है कि सावन में कांवड़ मेले के चलते 19 अगस्त तक भारी वाहनों का प्रवेश नजीबाबाद बिजनौर सीमा में पूरी तरह प्रतिबंधित है। हाईवे पर कांवड़ियों का दबाब बहुत ज्यादा है, इससे भारी वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं है। हरिद्वार और देहरादून से आने वाले वाहन मुजफ्फरनगर और मेरठ के रास्ते जा सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।