ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडगन कारोबारी को दिल्ली ले गई एनआईए टीम, छापेमारी के बाद मिले कई सुराग 

गन कारोबारी को दिल्ली ले गई एनआईए टीम, छापेमारी के बाद मिले कई सुराग 

नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने गांव धनसारा निवासी गन हाउस स्वामी के घर पर छापा मारा। टीम ने परिजनों से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। एनआईटी टीम पूछताछ को दिल्ली ले गई है।

गन कारोबारी को दिल्ली ले गई एनआईए टीम, छापेमारी के बाद मिले कई सुराग 
Himanshu Kumar Lallबाजपुर, संवाददाता।Thu, 28 Sep 2023 11:18 AM
ऐप पर पढ़ें

नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने गांव धनसारा निवासी गन हाउस स्वामी के घर पर छापा मारा। टीम ने परिजनों से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद टीम गन हाउस स्वामी के बड़े पुत्र को पूछताछ को दिल्ली ले गई है।

छापेमारी के दौरान घर से तीन अवैध हथियार व कुछ संदिग्ध कागजात मिलने की बात सामने आ रही है।बुधवार सुबह करीब 5 बजे एनआईए की टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर गांव धनसारा निवासी शकील के घर पहुंची। यहां टीम ने स्थानीय पुलिस को घर के बाहर रोक दिया और खुद घर के अंदर दाखिल हो गई।

शकील की ईदगाह मार्केट में नक्ष गन हाउस के नाम से दुकान है। शकील का बड़ा बेटा नाजिम इस दुकान को देखता है। टीम ने शकील, आसिम, नाजिम व अन्य परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी। घंटों तक टीम शकील व उसके परिजनों से पूछताछ करती रही।

वहीं शकील के घर एनआईए टीम पहुंचने की सूचना क्षेत्र में फैलते ही लोग वहां इकट्ठे होने लगे। स्थानीय पुलिस ने लोगों को कोई अवरोध न पैदा करने की चेतावनी दी। शकील के घर लंबी पूछताछ के बाद टीम ने यहां से दस्तावेज एकत्र किए और ईदगाह स्थित शकील के नक्ष गन हाउस पहुंची।

सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि एनआईए को कुछ पक्के इनपुट मिले थे। इसके बाद टीम ने यहां छापेमारी की है। टीम एक व्यक्ति को अपने साथ ले गई है।


 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े