ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंडउत्तराखंड में कोरोना से तबाह पर्यटन में जान फूंकेंगी नई योजनाएं, पढ़िए स्कीमों के नाम

उत्तराखंड में कोरोना से तबाह पर्यटन में जान फूंकेंगी नई योजनाएं, पढ़िए स्कीमों के नाम

कोरोनाकाल में तबाह नैनीताल जिले के पर्यटन में सरकार और स्थानीय प्रशासन की मदद से शुरू होने जा रही नई योजनाएं  पर्यटन उद्योग में नई जान फूंकने जा रही हैं। इसके तहत नैनीताल समेत सभी पर्यटक स्थलों...

उत्तराखंड में कोरोना से तबाह पर्यटन में जान फूंकेंगी नई योजनाएं, पढ़िए स्कीमों के नाम
हिन्दुस्तान टीम, देहरादूनMon, 25 Jan 2021 03:33 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोनाकाल में तबाह नैनीताल जिले के पर्यटन में सरकार और स्थानीय प्रशासन की मदद से शुरू होने जा रही नई योजनाएं  पर्यटन उद्योग में नई जान फूंकने जा रही हैं। इसके तहत नैनीताल समेत सभी पर्यटक स्थलों को सजाने-संवारने के साथ सुविधाओं की बढ़ोतरी पर खासा बजट खर्च होगा। इसके अलावा कई नए डेस्टिनेशन भी डेवलप किए जाने हैं। इसके तहत करीब दो दर्जन विकास योजनाओं पर काम शुरू हो चुका है या बजट पास है। रामनगर, भीमताल, मुक्तेश्वर, भवाली में एडवेंचर के साथ धार्मिक पर्यटन के बढ़ाने के लिए भी कार्ययोजनाओं पर काम चल रहा है। पर्यटन कारोबारियों की मानें तो सरोवरनगरी के प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक मान्यताओं की धरोहरों को सहेज और परिष्कृत कर प्रचार-प्रसार से चार चांद लगाया जा सकता है।

इन क्षेत्रों का पर्यटन स्थल के रूप में हो सकता है विकास
1. ओखलकांडा में हरीशताल भी पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो सकता है। 
2. देवस्थल में बृहस्पति मंदिर के सौंदर्यीकरण कर पर्यटन स्थल विकसित होगा।
3. कोटाबाग में पैराग्लाडिंग क्षेत्र के लिए विकसित करने की क्षेत्रवासी कर रहे मांग।
4. नैनीझील के कैचमेंट सूखाताल को भी पर्यटक स्थल के रूम में पुनर्जीवित होना है

पर्यटन विकास के लिए नैनीताल जिले में प्रस्तावित कार्य
-हनुमानगढ़ से वाया ज्योलीकोट होकर रानीबाग तक रज्जू मार्ग
-नारायणनगर में लगभग 700 से अधिक वाहनों की पार्किंग
-मेट्रोपोल पार्किंग निर्माण में लगभग 500 वाहनों की पार्किंग
-रूसी-खुर्पाताल बाइपास किनारे 800 से अधिक वाहनों की पार्किंग
-फांसी गधेरा में 100 वाहन पार्किंग
-नैनीताल मालरोड परिक्षेत्र में झील किनारे कैनेडी पार्क सौन्दर्यीकरण
-13 डेस्टीनेशन के अंतर्गत मुक्तेश्वर भालूगाड़ वाटर फाल का विकास
-चौली जाली, महादेव मंदिर का सौंदर्यीकरण
-धारी में सोमवारी मंदिर, पदमपुरी में पुस्तकालय-गेस्ट हाउस निर्माण 
-करकोटक नाग देवता मंदिर के सौंदर्यीकरण को 95 लाख मंजूर।
-भीमताल से चार किमी मार्ग ट्रैकिंग रूट के रूप में विकसित होगा 
-रामनगर तराई पश्चिम वन प्रभाग के जंगल में सफारी की योजना 
-रामनगर में जेब्रा लाने की योजना
-भीमताल में कचुला देवी मंदिर के लिए पांच लाख रुपये हुए मंजूर 

नैनीताल : होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश साह ने कहा कि नगर में पर्यटन की दृष्टि से पार्किंग बड़ी चुनौती है। ग्रीष्म सीजन से पूर्व पार्किंग-इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो जाए तो वाहनों का दबाव घटेगा। साथ भी पर्यटन में निश्चित बढ़ोतरी होगी।  

मुक्तेश्वर : होटल एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप दर्मवाल का कहना है कि नैसर्गिक सौन्दर्य, हिमालय के विहंगम दृश्य के बावजूद मुक्तेश्वर उपेक्षित है। डेस्टीनेशन चुने जाने पर चौली की जाली पैदल मार्ग, मंदिर, सुदृढ़ीकरण की पहल हुई तो पर्यटन कारोबार बेहतर होगा। 

भवाली : होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र कपिल का कहना है कि नैनीताल के इतर भवाली, भीमताल में भी पर्यटन विकास की पहल होने से पीक पर्यटन में नैनीताल का दबाव कम होगा तथा समीपवर्ती पर्यटन कारोबारियों को भी कार्य मिलेगा। भीमताल में भी पर्यटन विकास की पहल होने से पीक पर्यटन में नैनीताल का दबाव कम होगा तथा समीपवर्ती पर्यटन कारोबारियों को भी कार्य मिलेगा। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें