Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Nainital Popular tourist spot Dorothy Seat also known as Tiffin Top collapses after landslide

बारिश और लैंडस्लाइड ने उत्तराखंड को दी 'बड़ी चोट'; नैनीताल में फेमस पर्यटन स्थल डोरोथी सीट ढहा

‘टिफिन टॉप’ नैनीताल से केवल 3 किलोमीटर की दूरी पर है। ‘डोरोथी सीट’ ब्रिटिश सैन्य अधिकारी कर्नल कैलेट ने अपनी दिवंगत पत्नी डोरोथी की याद में बनवाई थी, जिसे इस जगह पर बैठकर चित्रकारी करना काफी पसंद था।

Praveen Sharma नैनीताल। भाषा, Fri, 9 Aug 2024 03:46 AM
share Share

उत्तराखंड में ‘टिफिन टॉप’ के नाम से प्रसिद्ध नैनीताल का फेमस पयर्टन स्थल ‘डोरोथी सीट’ मंगलवार देर रात हुई भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में ढह गया। समुद्र तल से 2290 मीटर की उंचाई पर स्थित ‘डोरोथी सीट’ में हर साल लाखों पर्यटक और स्थानीय लोग घूमने के लिए जाते हैं।

उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि देर रात करीब 11 बजे नैनीताल शहर अचानक तेज आवाज से गूंज उठा और ‘टिफिन टॉप’ से बड़े-बड़े पत्थर नीचे गिरने लगे। उन्होंने बताया कि चूंकि रात की वजह से क्षेत्र में उस समय कोई नहीं था, इसलिए भूस्खलन से कोई जनहानि नहीं हुई।

‘टिफिन टॉप’ रूट पर पड़ने वाली पहाड़ी पर भी गहरी दरारें आईं

‘टिफिन टॉप’ के रास्ते में पड़ने वाली पहाड़ी पर भी गहरी दरारें आ गईं जिससे उसके ऊपर पर बना स्ट्रक्चर- एक गोल प्लैटफॉर्म और उस पर बनी एक ‘बेंच’ भी गिर गई। ‘डोरोथी सीट’ से नैनीताल शहर का बहुत सुंदर नजारा दिखाई देता है और मौसम साफ होने पर हिमालय की पहाड़ियां भी दिखाई देती हैं। इस घटना की सूचना मिलते ही मध्यरात्रि 12 बजे उपजिलाधिकारी को जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी और राज्य आपदा प्रतिवादन बल की एक टीम के साथ मौके पर भेजा गया था।

क्षेत्र में चाय की दुकान चलाने वाले दिनेश सुंथा ने बताया कि मंगलवार रात उनका भतीजा आशुतोष दुकान के अंदर ही सो रहा था और उसी ने बताया कि रात में डोरोथी सीट स्थल गिर गया। सुंथा ने कहा कि बारिश और ऊपर से गिरते बड़े-बड़े पत्थरों के डर से कोई भी उधर नहीं गया।

‘डोरोथी सीट’ का क्या महत्व 

‘टिफिन टॉप’ नैनीताल से केवल तीन किलोमीटर की दूरी पर है। ‘डोरोथी सीट’ ब्रिटिश सैन्य अधिकारी कर्नल कैलेट ने अपनी दिवंगत पत्नी डोरोथी की याद में बनवाई थी, जिसे इस जगह पर बैठकर चित्रकारी करना काफी पसंद था। जहाज से इंग्लैंड जाते समय डोरोथी की सेप्टिसीमिया बीमारी के चलते मौत हो गई थी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें